Loading election data...

दानापुर में भंडारा खाने गए युवक के सिर में अपराधियों ने मारी गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात

Bihar News: हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है. युवक की पहचान गजाधरचक निवासी छठी राम राय के बेटे सन्नी कुमार (19वर्ष) के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2022 10:31 AM

दानापुर में रविवार की देर रात गोला रोड देवी स्थान भंडारे का प्रसाद खाने गये युवक को बुलाकर धनेश्वरी कन्या इंटर स्कूल के पास ले जाकर बदमाशों ने सिर में दो गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की मौत हो गयी. युवक की हत्या कर सभी बदमाश फरार हो गये. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है. युवक की पहचान गजाधरचक निवासी छठी राम राय के बेटे सन्नी कुमार (19वर्ष) के रूप में हुई.

हत्या से मोहल्ले में मातम

बताया जाता है सन्नी मजदूरी करता था और पांच बहनों में इकलौता भाई था. घटना की सूचना मिलने के बाद सन्नी की मां गीता देवी, बहन सरस्वती, संगीता, लक्ष्मी, गुड़िया, पूजा व पिता छठीराम समेत परिजनों में कोहराम मच गया. सन्नी की हत्या से मोहल्ले में मातम गया. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को मृतक का छेका था और मनेर के शेरपुर में शादी ठीक हुई थी. घर में छेका को लेकर परिजन तैयारी कर रहे थे की रविवार को देर रात सन्नी की हत्या हो गयी.

एक इकलौते भाई को मृत पड़ा देख बेहोश हो गयीं बहने

सन्नी की बहनों ने बताया कि रविवार को गोलापर गजाधरचक देवी स्थान में भंडारे का आयोजन था. सन्नी शाम छह बजे घर से भंडारे में खाना खाने के लिए निकाला था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे लोगों ने सन्नी की हत्या की खबर दी. सूचना पाकर परिजनों ने धनेश्वरी स्कूल के पास पहुंचे तो देखा कि सन्नी के सिर में दो गोली मारी गयी थी. मां गीता देवी कह रही थी कि दुश्मनवा घर का चिराग बुझा देलक. बहने एक इकलौते भाई को मृत पड़ा देख बेहोश हो गयीं.

Also Read: Bihar News: मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती, फिर बनाया अश्लील वीडियो और दोस्त से करा दिया दुष्कर्म
तीन नामजद, एक को लिया गया हिरासत में

एएसपी अभिनव धीमन व प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाला तो दो अपराधी गोली मार फरार होते हुए दिखायी दिये. सिटीएसपी पश्चिम राजेश कुमार घटना के बाद सोमवार को घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर तीन नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version