25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आरा में घर में सो रहे मां-बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: आरा में घर में सो रहे मां-बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राम अवतार राय मृतक का सौतेला भाई है. पहले से ही मां और बेटे के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.

आरा. नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला वार्ड नंबर-34 में शनिवार की रात घर में सोये मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतकों में स्व दशरथ राय की पत्नी सुमित्रा कुंवर (51 वर्ष) और राम अवधेश राय (26 वर्ष) शामिल हैं. महिला को सिर में नजदीक से गोली मारी गयी है. वहीं, राम अवधेश को छाती में गोली लगी है. रविवार की सुबह जब घर वालों ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावे एसपी संजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. इस घटना के बाद मृतक के भाई राम अवतार राय के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राम अवतार राय मृतक का सौतेला भाई है. पहले से ही मां और बेटे के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. परिजन पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद और संपत्ति विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.

Also Read: Bihar News: गया में घर से बुला कर युवक की हत्या, शीतलगढ़ गांव में घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
घर में घुसकर अपराधियों ने ठेला दुकानदार को मारी गोली

इधर, आरा नगर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली मुहल्ले में शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने ठेला दुकानदार गणेश प्रसाद को घर में घुसकर गोली मार दी. जख्मी को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. दुकानदार के पेट में दो गोलियां लगी हैं. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि उक्त दुकानदार स्टेशन पर मनरसा की दुकान लगाता है. शनिवार की रात वह खाना खाकर घर के बरांदे में बैठा हुआ था. तभी हथियारबंद अपराधी घर में घुसकर उसे गोली मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें