13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने रावण को मारी गोली, परिजनों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में आपराधिक वारदात कम होने का नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुजफ्फऱपुर का है. यहां अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. कुख्यात अपराधी राजा ठाकुर की हत्या के आरोपी दिनेश राय के बेटे रोहन यादव उर्फ रावण को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है.

मुजफ्फरपुर. बिहार में आपराधिक वारदात कम होने का नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुजफ्फऱपुर का है. यहां अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. कुख्यात अपराधी राजा ठाकुर की हत्या के आरोपी दिनेश राय के बेटे रोहन यादव उर्फ रावण को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.

बैरिया स्थित निजी अस्पताल में इलाजरत है रावण 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी राजा ठाकुर की पिछले दिनों हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का नामजद आरोपी दिनेश राय है. सोमवार को दिनेश राय के बेटे रोहन यादव उर्फ रावण पर अपराधियों ने हमला बोला है. गोली लगने से घायल युवक शहर के बैरिया स्थित निजी अस्पताल में इलाजरत है. इस हमले के बाद शहर में दो गुटों के बीच गैंगवार होने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दो दिन पहले ही अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग बुलाई थी

मुजफ्फरपुर के नये एसएसपी राकेश कुमार ने दो दिन पहले ही अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग बुलाई थी. जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को इस दौरान अपराध पर सख्ती बरतने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये थे. मीटिंग में यह कहा गया था कि अपराध पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाये, लेकिन क्राइम मीटिंग के दो दिन बाद ही अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक युवक को गोली मार दी.

राजा ठाकुर की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी

कुछ दिनों पूर्व ही अहियापुर निवासी राजा ठाकुर की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में दिनेश राय को नामजद आरोपी बनाया गया था. उसी दिनेश राय के बेटे पर आज अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है. दिनदहाड़े उसे गोली मारी गयी है. गंभीर रूप से घायल रावण का इलाज जारी है. घायल रावण जियालाल राय चौक अहियापुर का रहने वाला है. इस घटना को लेकर परिजन काफी दहशत में हैं और आरोपियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग पुलिस से कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें