बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने एक थानाध्यक्ष को गोली मार दी है. यह घटना रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच की है. थानेदार को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. गोली हथेली में लगी है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार लूटपाट की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गये थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया.
अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के एनएच पर धनकी जामुन मोड़ के पास दिया. गोली थानेदार की हथेली में लगी है. इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि धनकी जामुन के पास कुछ अपराधी ट्रकों से लूटपाट कर रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई.
गोली मारने के बाद घटनास्थल पर बाइक छोड़कर तीन अपराधी फरार हो गए. घटना गुरुवार की सुबह की है. गोलीबारी की इस घटना के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
रूपसपुर थाने के रुकनपुरा मुसहरी में बुधवार को दोपहर में शराब को लेकर छापेमारी करने गये एंटी लिकर टास्क फोर्स पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. अचानक ही शराब तस्करों ने टीम पर पथराव कर दिया, जिसके कारण टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व जवान समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
हालांकि टीम पर हमला करने की सूचना मिलने पर पुलिस के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके बाद एक-एक घर की तलाशी ली गयी और वहां से 35 लीटर देसी शराब, शराब बनाने के उपकरण व सामान के साथ ही छह को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पकड़ी गयी सभी महिलाएं है. पुरुष टीम को देख कर निकल भागने में सफल रहे.