समस्तीपुर में अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर स्थानीय नीम चौक स्थित जेवर दुकान से लाखों के आभूषण लूट लिये. दुकानदार ने एक अपराधी को पकड़ लिया. जिसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए जेवर लेकर मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों को खदेड़ लिया. दरगाह रोड में एक अपराधी ने खुद को घिरता हुआ देखकर रेडिमेड दुकानदार मो. अशरफ अली को गोली मार दी. इसके बाद भी लोगों ने अपराधी को दबोच लिया. इधर, तीन अन्य अपराधियों को भी ग्रामीणों ने दबोच लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी. इसमें एक अपराधी की मौत हो गयी. जिसकी पहचान अमन कुमार (22) के रूप में की गयी है.
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीन अपराधियों को भीड़ से छुड़ा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. अपराधियों की पहचान हसनपुर का चंदन कुमार, दलसिंहसराय सलखन्नी निवासी शुभम कुमार व उजियारपुर पतैली निवासी अंशु राज के रूप में की गयी है. वहीं, जख्मी दुकानदार को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि ताजपुर थाना चौक निवासी मो. जकी अहमद नीम चौक पर सोने-चांदी की दुकान खोल रखी है. अन्य दिनों की भांति ही वह मंगलवार की सुबह करीब दस बजे दुकान पहुंचा था. दुकान खोलते ही दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी अंदर दाखिल हो गये. सभी हथियार से लैस थे.
अपराधियों में से एक ने दुकानदार को पिस्टल का भय दिखाकर लॉकर खोलने को कहा. आनाकानी करने पर पिस्टल से उसके सर पर वार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद दुकानदार ने लॉकर खोल दिया. लॉकर खुलते ही उसमें रखे जेवर भरे बैग अपराधियों ने उठा लिया. इसी बीच मौका पाकर स्वर्ण व्यवसायी ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया. जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आवाज सुनकर चौकन्ना हुए आसपास के लोगों को देखकर अपराधी पैदल ही अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे.
Also Read: गोपालगंज में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा, पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे परिजन
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए दो अपराधियों को नीम चौक पर ही दबोच लिया. जबकि एक को दरगाह रोड व दूसरे को जमुआरी नदी किनारे जेवर वाले बैग के साथ पकड़ लिया. सभी अपराधियों को नीम चोक पर लाकर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. गुस्साये लोगों ने अपराधियों की दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया. एसपी ने कहा कि पकड़े गये अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. घटना के बाद फरार दो अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.