10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दिन दहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बिहटा में सिंचाई विभाग कर्मी के बेटे की घर में घुस कर हत्या

नागा बाबा मंदिर के पास अपराधियों ने मनोज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है.

राजधानी पटना में सोमवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. मनोज अपने घर से बाकरगंज स्थित अपनी दुकान जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी के पास स्थित नागा बाबा मंदिर के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों पांच गोली मारी. जिसमें तीन उसे लगी है. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान फिलहाल नहीं हुई है. पुलिस उसकी पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के विरोध में सोमवार को बाकरगंज के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. उनका कहना था कि पुलिस की सुस्ती के कारण यह घटना घटित हुई है.

मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटर साइकिल सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने नाला रोड की तरफ से आ रहे व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक को अपराधियों ने तीन गोली मारी थी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की तत्काल सूचना कदमकुआं पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस शुरू में दो थाना क्षेत्र के सीमा विवाद में उलझी रही. लेकिन फिर कदमकुआं थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी.

जमीन कारोबार से जुड़े थे मनोज

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता का बाकरगंज में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान था. इसके साथ ही वे जमीन का भी कारोबार किया करते थे. अभी तक पुलिस की जांच में जो कुछ सामने आया है उसके अनुसार जमीन को लेकर ही पिछले कुछ दिनों से उनका किसी से विवाद था. संभवतः इस विवाद में ही उसकी हत्या कर दी गई है. मनोज के पड़ोसी दुकानदार का कहना है कि 17 जुलाई की रात करीब नौ बजे जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तब पुराने अरविंद महिला कॉलेज के पास उन पर फायरिंग हुई थी. गोली उनकी कनपटी की बगल से निकल गयी थी. लेकिन, पुलिस इस संबंध में ऑन रिकार्ड इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. हत्या के विरोध में बाकरगंज की सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर अपना विरोध व्यक्त किया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

मनोज कन्हैया के मामा अरविंद प्रसाद के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सिटी एसपी ने कहा कि शूटरों की पहचान की जा रही है. घरवालों ने किसी को नामजद नहीं किया है. फुटेज मिला है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा, डीएसपी टाउन अशोक कुमार, कदमकुआं थानेदार विमलेंदु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये.

सिंचाई विभाग कर्मी के बेटे की घर में घुस कर हत्या

पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप सिंचाई विभाग के क्वार्टर में एक कर्मी के इकलौते बेटे की रविवार देर रात घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी गयी. गोली की आवाज सुन परिजन बाहर निकल पाते तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएफएल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की मैगजीन बरामद की है. मौत के बाद से मृतक की मां, पत्नी समेत अन्य परिजनों के कोहराम मच गया. युवक की पहचान नालंदा जिला निवासी स्व सुरेंद्र सिंह के बेटे अंकित कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है की अंकित के पिता के निधन के बाद मां मीना देवी को अनुकंपा पर सिंचाई विभाग में नौकरी लगी थी. करीब आठ साल से बिहटा में सिंचाई विभाग की और से मिले सरकारी क्वार्टर में मीना देवी पूरे परिवार के साथ रहती थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 11 बजे अज्ञात दो अपराधी अचानक क्वार्टर में घुसकर अंकित के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि पुलिस को भोर में तीन-चार बजे परिजनों ने सूचना दी. मां का आरोप है कि हमारे बेटे को उसके दो सालों ने गोली मारी है. हालांकि इस घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है की बिहटा में एक के बाद एक बड़ी घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम दिया जा रहा है. और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ज्ञात हो कि बीते दिनों पूर्व बिहटा के अमहरा गांव में जमीन कारोबारी सुनील साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मृतक की मां मीना देवी पुलिस पूछताछ के क्रम में लगातार बयान बदल रही है. अंकित की हत्या हुई है या वह खुद आत्महत्या की है. इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस खुद उलझी है. मृतक अंकित का 10 साल पूर्व जहानाबाद जिला के भारथू गांव निवासी रिचा कुमारी से शादी हुई थी. अंकित के दो बेटे हैं. शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी में झगड़ा चल रहा था. जिससे अजीज होकर पत्नी अपने मायके में ही रहती थी. जबकि दोनों बच्चे अंकित के पास में ही रहते थे. सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी लगता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें