सहरसा में अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर
सहरसा में 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सहरसा. बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सहरसा सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात से शुरू हुआ अपराधियों का तांडव मंगलवार को भी जारी रहा. अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गोली कांड को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पहली घटना सोमवार देर रात की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने सिसई वार्ड संख्या 10 निवासी झारखंड पुलिस में पदस्थापित धनिकलाल यादव के पुत्र (17 वर्ष ) को छिनतई के दौरान अगवानपुर मोड़ के पास पंजरें में गोली मार दी. घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
घटना के बाद दहशत में लोग
दूसरी घटना मंगलवार दिनदहाड़े 10 बजकर 15 मिनट की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड संख्या छह निवासी सनोज यादव पिता उमाशंकर यादव को जबड़े में गोली मार दी. जबड़े में गोली लगने के कारण सनोज यादव गंभीर रुप से घायल है. सूर्या अस्पताल स्थित निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज जारी है. लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है. तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के एमएलटी कॉलेज मैदान की है. जहां दो युवक के गुटों में हुई आपसी विवाद के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
Also Read: जहानाबाद में पीटता रहा खाद दुकानदार, तमाशबीन बनी रही पुलिस, अधमरा छोड़ 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गये अपराधी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना में स्थानीय रहमान चौक निवासी गौतम पटेल के 20 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार के कमर के पास गोली लगी है. जिन्हें आनन-फानन में गंगजला चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां युवक का इलाज जारी है. युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इधर लगातार अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिये जाने को लेकर पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी में जुट गयी है. इधर सदर थाना में हुई गोलीकांड को लेकर पूछे जाने पर मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफीज मनी ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर कार्रवाई में जुटी है. मिले साक्ष्य के आधार पर जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.