15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में अपराधियों ने सीवान के दो लोगों को मारी गोली, तीसरे को चाकू गोद किया घायल

सीवान के तीन युवकों पर गोपालगंज में जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला सोमवार की देर रात हुआ है. करीब आधी रात को थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पार्टी कर घर लौट रहे तीन युवकों को रास्ते में रोका गया, फिर बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. वहीं तीसरे युवक को चाकू से गोद दिया.

गोपालगंज. सीवान के तीन युवकों पर गोपालगंज में जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला सोमवार की देर रात हुआ है. करीब आधी रात को थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पार्टी कर घर लौट रहे तीन युवकों को रास्ते में रोका गया, फिर बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. वहीं तीसरे युवक को चाकू से गोद दिया. तीनों युवक रिश्ते में चचेरे मामा-भांजा लगते हैं. गोली लगने वाले दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक कार और बाइक जब्त की गयी है. हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

नारायणपुर काली मंदिर के पास हुआ हमला

घटना के संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि यह गंभीर मामला है. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जख्मी रोहित कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 10.50 बजे प्रकाश कुमार के घर लक्षवार से पार्टी करने के बाद बाइक से लौट रहे थे. उनके साथ चचेरे मामा जयप्रकाश कुमार और नीरज कुमार भी थे. नारायणपुर काली मंदिर के पास पहुंचे, तो देखा कि कुछ लोग उजले रंग की कार और चार बाइक से खड़े हैं. बाइक सवार नेजाम ने उनके दोनों मामा को गोली मार दी और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया.

डायल 112 को फोन कर दी गई सूचना

रोहित ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वो मौसी के घर पहुंचे, जहां से भाई और पिता को घटना की जानकर दी. परिजन पहुंचे, तो रोहित को अस्पताल लाया गया. इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस गोली लगने से जख्मी दोनों युवकों को लेकर सदर अस्पताल लेकर आयी. यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार सहित अन्य थाने की पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक को बरामद किया. वहीं हमला करने वालों की कार भी जब्त कर ली गई है. पुलिस पवन कुमार बैठा नाम के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

https://youtu.be/P5qQgPIdlTU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें