पटना में महिला का मर्डर, शादी का कार्ड देने के बहाने पहले पूछा नाम, फिर आंख में गोली मार कर दी हत्या
शुक्रवार को बिहटा में घर के पास खड़ी एक महिला से हथियारबंद अपराधियों ने शादी का कार्ड देने के बहाने पहले नाम पूछा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पटना शहर से सटे बिहटा के वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने गौरैया स्थान में अपने घर के पास खड़ी एक महिला को पहले शादी का कार्ड देने की बात कह कर उनसे नाम पूछा और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बरामद बाइक चोरी की है और दिसंबर माह में जानीपुर थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. मृतका की पहचान कंचनपुर गांव निवासी स्व राकेश कुमार की पत्नी रूना कुमारी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतका गौरैया स्थान स्थित राम प्रवेश शर्मा के मकान में तीन माह से किराए के मकान पर परिवार के संग रहती थी.
नाम पूछ कर कंफर्म होने के बाद मारी गोली
इस हत्या के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार के दिन एक बाइक पर सवार तीन लोग और एक पैदल युवक समेत चार युवक मुंह में गमछा बांधे महिला के घर पहुंचे थे. कुछ अपराधी सीढ़ियों के रास्ते फ्लैट तक पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. जब रूना कुमारी की बेटी ऋचा ने दरवाजा खोला तो अपराधियों ने उसकी मां के बारे में पूछा और कहा कि शादी का कार्ड देना है. ऋचा ने बताया कि घर में मां नहीं हैं तो बदमाश नीचे उतरने लगा. उसी समय एक अपराधी की नजर गली में आ रही एक महिला पर पड़ी. इसके बाद अपराधी ने महिला से उनका नाम पूछा.
महिला की आंख में मारी गोली
जब एक बदमाश महिला ने नाम पूछ रहा था उसी दौरान सभी अपराधी एक जगह इकट्ठा हो गए. इसके बाद सभी ने महिला से कहा कि आप ही रूना देवी हैं क्या? जिसके जवाब में महिला ने हां कहा. महिला ने जैसे ही हां कहा, अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकाल कर उनके बाएं आंख के पास गोली मारी दी. गोली इस तरह से मारी गयी थी कि बायां आंख पूरी तरह से अंदर चला गया था. इस वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पैदल ही भागे अपराधी
घटना के बाद गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक घर से बाहर निकल कर कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार अपराधी बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार होने लगे. इसी दौरान कुछ दूरी जाने पर उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. इसके बाद अपराधियों ने हवा में तीन-चार राउंड फायरिंग की और अलग-अलग रास्तों से पैदल ही भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जांच के लिए नमूने एकत्र किए.
बेटे की भी हुई थी गोली मार कर हत्या
गौरतलब है कि बीते साल फरवरी माह में अपराधियों ने थाना क्षेत्र के यमुनापुर नहर पर मृतका के इकलौता पुत्र करीमन कुमार को भी गोली मार कर कर हत्या कर दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बेटे की हत्या के मामले में मृतका रूना कुमारी ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें महिला अकेले उस केस की गवाह थी. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि हत्या का केस वापस नहीं लेने पर अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी….
-
मौके पर पहुंचे दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने कहा कि पुलिस हत्या कांड सुलझाने में जुट गयी है. सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है, बहुत जल्द ही कांड का पर्दाफाश कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-
पटना पश्चिमी सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि प्रॉपर्टी को लेकर अपराधियों द्वारा महिला की हत्या की गयी है. सभी मामलों पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: पटना में सेल्स टैक्स ऑफिसर की मां की हत्या, 15 लाख के गहने और 2 लाख कैश लूटे, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
Also Read: बिहार: सीवान में डबल मर्डर, बदमाशों ने गोपालगंज के कंपाउंडर समेत दो लोगों को सीने में मारी गोली, मौत से दहशत