Bihar News: पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने डेड बॉडी रखकर किया एनएच-30 जाम

घटना के बाद एनएच-30 शुकुलपुर के पास डेड बॉडी रखकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एनएच पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 2:57 PM

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा बाजार की है. अपराधियों ने युवक की गोली मारकर मौके से फरार हो गये. मृत युवक की पहचान विक्रम कुमार के रुप में हुई. विक्रम कुमार सोनामा बाजार के विवो मोबाइल दुकान में काम करता था.

गोली मारने के बाद अपराधी फरार

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले दुकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस को कुछ लोगों का नाम बताया गया था. उस दौरान पुलिस ने चार-पांच लोगों को पकड़कर थाने ले गयी थी. लेकिन उसे दीदारनगर थानेदार द्वारा उसी रात छोड़ दिया गया. जिसके बाद उन्हीं लोगों ने आकर युवक को गोली मारी है. गोली मारने के बाद वे सभी घटनास्थल से फरार हो गए हैं.

घटना से दहशत का माहौल

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद एनएच-30 शुकुलपुर के पास डेड बॉडी रखकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एनएच पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का काम कर रही है. पुलिस के प्रति लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version