9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर

अपराधियों ने सोमवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव एक टावर कर्मी को गोली मार दी है. युवक को पेट में गोली लगी है. गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है. युवक की पहचान गांव के बालो पासवान के बेटे नीरज कुमार उर्फ सनातन (21 वर्ष) के रूप में की गयी है.

समस्तीपुर. अपराधियों ने सोमवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव एक टावर कर्मी को गोली मार दी है. युवक को पेट में गोली लगी है. गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है. युवक की पहचान गांव के बालो पासवान के बेटे नीरज कुमार उर्फ सनातन (21 वर्ष) के रूप में की गयी है.

तीन दिन पहले लौटा था गांव

नीरज एक टावर कंपनी में कार्य करता है. वह 3 दिन पहले ही बाहर से अपने घर लौटा है. उसका घर गांव से थोड़ा अलग सुनसान जगह पर है. नीरज ने बताया कि रात को उसने अपने घर की ओर तीन युवक को आते हुआ देखा तो उसने तीनों अपराधियों को रोका कि तुम लोग कहां जा रहे हो. इसी पर एक बदमाश ने उस पर गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए.

डीएमसीएच रेफर

वहीं, गोली की आवाज पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन फानन में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल भेज गया लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार युवक के पेट में गोली फंसी हुई है, इसलिए उसे डीएमसीएच भेजा गया है ताकि बेहतर ऑपरेशन हो सके.

जांच में जुटी पुलिस

उधर विभूतिपुर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जो लोग भी शामिल हैं, सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें