नालंदा में अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर मार डाला, शव को मृतक के घर के आगे फेंक हुए फरार

Bihar News: नालंदा में अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को मृतक के घर के आगे ही फेंक दिया गया. 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार किसी विवाद को लेकर युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 12:04 PM

बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक युवक की अपराधिनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह घटना नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान स्व. सुरेंद्र रविदास के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. घटना की जांच पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह नीतीश कुमार काम करने के लिए घर से बाहर गया था. शाम चार बजे जब काम करके घर लौटा, तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा उसे घर पर बुलाया गया. इसके बाद घर पर जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को मृतक के घर के आगे ही फेंक दिया गया. 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार किसी विवाद को लेकर युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि नूरसराय थाना पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में गश्ती नहीं की जाती है. अगर पुलिस गश्त करती तो हत्या की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता. बदमाशों में खाकी का खौफ खत्म हो गया है. हत्या की सूचना नूरसराय थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस हत्या की घटना में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक नामजद अभियुक्त विकास कुमार की गिरफ्तारी भी हो गई है.

तीन लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

हत्या की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. नूरसराय थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक के परिजनों ने इस घटना में शामिल तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version