औरंगाबाद के बारुण में अपराधियों ने किया मोबाइल छीनने का प्रयास, असफल होने पर कर दी हत्या
औरंगाबाद में एक अधेड़ से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास असफल होने पर उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान तेंदुआ गांव निवासी अरविंद सिंह के रूप में हुई है .
औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बाघा बिशुनपुर स्टेशन पर अपराधियों ने एक व्यक्ति की मोबाइल छीनने का प्रयास किया. मोबाइल छीनने में जब वे असफल हो गये तो झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया. एक साथ कई लोगों ने उक्त व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसे मारने पीटने लगे. अपराधियों ने पिटाई इतनी कर दी की उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान तेंदुआ गांव निवासी अरविंद सिंह के रूप में हुई है .
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही बारुण थाना की पुलिस हरकत में आई और सीधे स्टेशन पहुंच गई. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घटना का कारण जाना. पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. यह घटना शनिवार की देर रात की है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र उदय कुमार ने बताया कि उसका भाई अपने पिताजी के साथ गांव से परीक्षा देने जाने के लिए बाघा बिशुनपुर स्टेशन पर पहुंचा था.
Also Read: बिहार में घर-घर जाकर लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज, सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
पुलिस कर रही मामले की जांच
पिता -पुत्र ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी क्रम में गांव के कुछ युवकों ने उसके भाई से मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. जब पिता ने इसका विरोध किया तो उनपर सभी टूट पड़े. अधिक चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई. इधर बारुण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.