पंजाब नेशनल बैंक में डकैती करने वाले 4 अपराधी पटना से गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी लूट का खुलासा

Bihar News: बैंक डकैती के दौरान शातिर अपराधियों ने बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों से भी लूटपाट कर सनसनी फैला दिया. बैंक लूटकांड में बेगूसराय की पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मिली इनपुट के आधार पर अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 7:07 PM

पटना. पंजाब नेशनल बैंक तेघड़ा में दिन-दहाड़े हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बैंक लुटेरों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, एक बाइक तथा एक लाख 97 हजार रुपये नकदी बरामद किया है. बैंक डकैती की घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की पुष्टि सोमवार को तेघड़ा थाने के एसएचओ संजय कुमार ने की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र की एनएच-28 पर शातिर लुटेरा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसी दौरान आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व ही पटना पुलिस ने हथियार के साथ कुल छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

लुटेरों को रिमांड पर लेकर बैंक लूटकांड का खुलासा करेगी पुलिस

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल की सालिमपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार छह अपराधियों में से चार लुटेरे पंजाब नेशनल बैंक डकैती कांड में शामिल था. पटना पुलिस की गिरफ्त में आये सभी अपराधियों ने पटना जिला में पेट्रोल पंप को लूटने, बेगूसराय में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती करने तथा वैशाली में लूट कांड की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस ने थाना में पूछताछ करने के बाद सभी अपराधियों को फिलहाल आर्मस एक्ट में जेल भेज दिया है. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सालिमपुर थाने में गिरफ्तार सभी लुटेरों को बेगूसराय पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि 12 जुलाई को दिन-दहाड़े आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक में डकैती कर गन प्वाइंट पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 12 लाख 21 हजार पांच सौ दस रुपये नकद लूटकर फरार हो गया था.

Also Read: गोपालगंज में महिला की पीट- पीटकर हत्या, मकान का छज्जा निकालने से मना करने पर चार लोगों को किया अधमरा
अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही थी छापेमारी

बैंक डकैती के दौरान शातिर अपराधियों ने बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों से भी लूटपाट कर सनसनी फैला दिया. बैंक लूटकांड में बेगूसराय की पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मिली इनपुट के आधार पर अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही थी. पीएनबी लूटकांड में शामिल अपराधियों के पटना जिला के सालिमपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने की खबर से बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना की पुलिस ने राहत की सांस लिया है. पुलिस की टीम बैंक डकैती कांड की तहकीकात कर रही है. पटना पुलिस ने बेगूसराय निवासी नितेश कुमार, छपरा निवासी विशाल कुमार तथा वैशाली जिला निवासी धीरज कुमार, सोनू कुमार, पप्पू कुमार व नीतीश राय सहित कुल छह अन्तरजिला लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version