Loading election data...

बिहार: मगरमच्छ ने बच्चे को दबोचा तो मां ने भी कर दिया हमला, अपने बेटे को मौत के मुंह से खींचकर लायी महिला

पश्चिमी चंपारण में एक बच्चे ने गलती से मगरमच्छ के ऊपर अपना पांव रख दिया. जिसके बाद गुस्साए मगरमच्छ ने बच्चे को दबोच लिया. यह देखते ही उस बच्चे की मां ने मगरमच्छ पर हमला बोल दिया और अपने बेटे को काल के मुंह से खींचकर ले आई.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 8, 2023 7:55 AM

Bihar News: पश्चिमी चंपारण में इन दिनों मगरमच्छ लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसी घटना घटी जहां एक महिला की बहादुरी के कारण उसका संतान सुरक्षित बच गया. मगरमच्छ ने एक बच्चे पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया. मगरमच्छ उसका शिकार करने की तैयारी में था . लेकिन किशोर की मां की नजर तबतक इसपर पड़ गयी और उसने फिर बिना अपनी जान की फिक्र किए मगरमच्छ पर हमला बोल दिया और अपने बेटे को काल के मुंह से बाहर लेकर आ गयी.

लौकरिया थाना क्षेत्र के सुरवाबारी त्रिवेणी नहर को एक बच्चा पार कर रहा था. इसी दौरान नहर पार करते समय एक मगरमच्छ ने उसपर हमला बोल दिया. मगरमच्छ ने उस बच्चे का शिकार करना चाहा. उसके हमले ने बच्चे को घायल कर दिया. लेकिन तभी उस बच्चे की मां की नजर जब मगरमच्छ पर पड़ी और उसने देखा कि मगरमच्छ उसके बेटे को खाने की फिराक में है तो हो हल्ला करने लगी. उसने हिम्मत दिखाई और डंडा से मगरमच्छ को मारने लगी. महिला के हमले से मगरमच्छ भी घबरा गया और इसके बाद मगरमच्छ बच्चे को छोड़ गहरे पानी में चला गया.

परिजन घायल बच्चा को पीएचसी हरनाटांड़ ले गये. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की सोहनी कर वापस आ रहा बच्चा सभी लोगों से आगे जा रहा था. इसी दौरान बच्चे ने मगरमच्छ पर पांव रख दिया. उसके बाद गुस्साए मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया. मगरमच्छ ने उस बच्चे के बायें हाथ को अपने मुंह में दबोच लिया. लेकिन तब तक मां ने डंडे से मार कर मगरमच्छ के चंगुल से बच्चे को आजाद करा लिया.

वही अनुमंडलीय अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ. तारिक नदीम ने घायल बच्चा तुरंत इलाज किया. इलाज के बाद बच्चा खतरे से बाहर है. अस्पताल में इलाज जारी है. चिकित्सक ने बताया कि घायल बच्चे की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के सुरवाबारी गांव निवासी हरिलाल चौहान का 11 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version