बिहार: बाइक की पूजा के लिए गंगाजल ले रहा था बच्चा, तभी मगरमच्छ ने ले ली जान, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

गंगा नदी से जल लेने के दौरान वैशाली के खालसा घाट पर मगरमच्छ ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 10:35 PM

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट पर गंगा नदी किनारे पानी लेने गये एक बच्चे पर नदी में मौजूद मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मगरमच्छ के हमले से गंभीर रूप से जख्मी बच्चे की मौत हो गयी. मृत अंकित कुमार (10 वर्ष) बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र दास का पुत्र था. बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाल की मदद से मगरमच्छ को पकड़ कर नदी से बाहर निकाला और लाठी-डंडे, भाला, बरछी से पीट-पीट कर उसे मार डाला.

ग्रामीणों ने मगरमच्छ को मार डाला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोकुलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र दास ने बीते सोमवार को बाइक खरीदी थी. बाइक की पूजा के लिए मंगलवार को वह पूरे परिवार के साथ गंगा नदी के खालसा घाट पहुंचा था. बाइक की पूजा करने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान अंकित गंगा नदी से जल लेने गया. जैसे ही वह नदी से पानी लेने लगा, वहां पहले से मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे के शोर मचाने पर वहां अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से जाल फेंक कर मगरमच्छ को पकड़ा गया और बच्चे को छुड़ाया गया. तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मगरमच्छ को पीट-पीट कर मार डाला.

नदी में पानी कम था

बताया जाता है कि घटनास्थल के समीप नदी में पानी कम था. इससे मगरमच्छ फंस गया था और उसे निकलने में मुश्किल हो रही थी. वहीं, बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. बच्चे के शरीर पर दो-तीन जगहों पर गहरे जख्म के निशान हैं. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: सासाराम नगर थानाध्यक्ष को कोर्ट ने सुनाई दो दिन कारावास की सजा, एसपी को भी कारण बताओ नोटिस

Next Article

Exit mobile version