20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण में कैनाल से निकला मगरमच्छ, युवक का जांघ चबा किया बुरी तरह जख्मी, वाल्मीकिनगर से बगहा रेफर

दोन कैनाल से निकाल एक मगरमच्छ उस पर हमला कर दिया. जिसमें किशोर का दाहिना पैर और जांघ को गंभीर रूप से काटकर जख्मी कर दिया. युवक के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और शोर मचाने लगे.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों का विचरण सामान्य बात हो गयी है. ये वन्यजीव आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में अपनी चहलकदमी से उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. इसी क्रम में बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के 6 आरडी पुल के समीप बकरी चराने के क्रम में दोन नहर से निकल कर एक मगरमच्छ ने एक व्यक्ति पर हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया.

दोन कैनाल से निकाल मगरमच्छ ने किया हमला

प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह किशोर बीन अपनी बकरियों को 6 आरडी पुल के समीप बांध पर चरा रहा था. इस दौरान दोन कैनाल से निकाल एक मगरमच्छ उस पर हमला कर दिया. जिसमें किशोर का दाहिना पैर और जांघ को गंभीर रूप से काटकर जख्मी कर दिया. युवक के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और शोर मचाने लगे. तब मगरमच्छ युवक को छोड़ पानी में चला गया. आनन-फानन में ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से उसे एपीएचसी वाल्मीकिनगर लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया.

Also Read: बिहार: तेंदुआ यहां रात में कर रहा शिकार, सुबह रास्ते में दिखती है हड्डी, खेत में खोज कर रहे वनकर्मी..

ग्रामीण सजग और सतर्क रहे

इस बाबत प्रभारी रेंजर विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है. साक्ष्य के आधार पर आवेदन देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्यजीव कभी-कभार इन क्षेत्रों में आ जाते हैं. ग्रामीण सजग और सतर्क रहे.

पहले भी मिले हैं वन्यजीव

बिहार में इन दिनों बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा है. वहीं पश्चिमी चंपारण में वीटीआर के वन क्षेत्रों से वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. आए दिन वीटीआर के नदी नालों से निकलकर मगरमच्छ रिहायशी इलाकों के गड्ढे व तालाब में पहुंच रहे है. जिन्हें वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा जा रहा है.

Also Read: जदयू कार्यकर्ताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, बोले नीतीश कुमार- अब एक जिले में होंगे एक से अधिक प्रभारी

अजगर का रेस्क्यू किया गया

सुपौल के सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर 05 में शनिवार को वन विभाग के अधिकारी ने करीब 10 फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू किया. बताया जाता है कि कुशेश्वर मालाकार के घर के पास मछली पकड़ने के लिए मछुआरे द्वारा जाल लगाया गया था. जाल में अजगर सांप फंस गया. शनिवार की सुबह मछुआरे ने मछली पकड़ने वाले जाल को निकालने गया. अजगर सांप को देखकर दंग रह गया.

रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे हैं मगरमच्छ

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. बगहा पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव से मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने हाल में ही एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ को गांव के समीप खेत में लोगों ने देखा था. मगरमच्छ को वनकर्मियों ने नदी में छोड़ दिया.

बकरी को अपना शिकार बना लिया

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जी टाइप कॉलोनी के पास मृत त्रिवेणी कैनाल से एक मगरमच्छ पिछले दिनों निकला और सरकारी क्वार्टर के नजदीक घास चर रही एक बकरी को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद मगरमच्छ बकरी को छोड़कर फिर नदी की तरफ चला गया.

किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के 6 आरडी पुल के समीप बिसहा गांव में एक विशालकाय किंग कोबरा वन क्षेत्र से भटककर जा घुसा. सांप की फुफकार सुनकर ग्रामीण चीखते चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे. जबकि कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें