Bihar: नदी से निकला 12 फीट का मगरमच्छ, शौच के लिए गए किसान की जांघ और हाथ चबाई, ग्रामीणों में खौफ

बगहा के सेमरा थाना स्थित पचगांवा सरेह में शौच के लिए गए किसान के ऊपर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रुप से घायल हो रहा है. इसके इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 5:47 PM

बगहा के सेमरा थाना स्थित पचगांवा सरेह में मंगलवार की देर शाम अपने खेत से घर वापस लौट रहे एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. इस हमला में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद किसान की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. किसान की स्थिति अभी भी चिंता जनक बनी हुई है.

हरहा नदीं से किनारे किया हमला

घटना के बाबत बताते हैं कि मंगलवार की देर शाम खेत से लौटने के दौरान किसान शौच के लिए हरहा नदी के किनारे पर चला गया. जिस दौरान नदी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने किसान पर हमला बोल दिया. इस हमले में मगरमच्छ ने किसान के जांघ को अपने मुंह में जकड़ लिया. जिसके बाद किसान चीखने और चिल्लाने लगा. वही आवाज सुन आस पास सरेह में काम कर लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने देखा कि एक मगरमच्छ किसान को नदी में खींचते हुए ले जा रहा है. लोगों द्वारा लाठी डंडे के सहारे मगरमच्छ से किसान को बचाया गया.

जांघ और हाथ में आयी गंभीर चोट

मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. तारिक नदीम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देख जीएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि घायल किसान की पहचान पचगांवा गांव निवासी योगी मांझी के पुत्र सुनील मांझी (38 वर्ष) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ के हमले से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जांघ और हाथ पर गंभीर चोट पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version