15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मां से हुआ मगरमच्छ का सामना, जानिए फिर बच्चे की रक्षा के लिए मां ने क्या कुछ किया

सोहनी कर मां बेटा घर लौट रहे ते. लौटने के क्रम में त्रिवेणी नहर में मगरमच्छ ने बच्चे का पैर मगरमच्छ पर पड़ गया. फिर मां ने अपने बच्चे की रक्षा के लिए उसपर हमला कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया.

बिहार के बेतिया जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के सुरवाबारी त्रिवेणी नहर को पार करते समय मगरमच्छ ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. मां ने जब बेटे पर मगरमच्छ को हमला करते देखा, तो हो-हल्ला करते हुए डंडा से उसको मारने लगी. इसके बाद मगरमच्छ बच्चे को छोड़ गहरे पानी में चला गया. परिजन घायल बच्चे को पीएचसी हरनाटांड़ ले गये. वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बगहा रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार धान की सोहनी कर वापस आ रहा बच्चा सभी लोगों से आगे जा रहा था. इस दौरान बच्चे ने मगरमच्छ पर पांव रख दिया. उसके बाद गुस्साए मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया.  मगरमच्छ ने बच्चे के बायें हाथ को अपने मुंह में दबोच लिया. तब तक मां ने डंडे से मारकर मगरमच्छ के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया. अनुमंडलीय अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ तारिक नदीम ने घायल बच्चे का इलाज किया. इलाज के बाद बच्चा खतरे से बाहर है. अस्पताल में इलाज जारी है. चिकित्सक ने बताया कि घायल बच्चे की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के सुरवाबारी गांव निवासी हरिलाल चौहान का 11 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें