18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुल्तानगंज के बाद अब सीवान में दिखा मगरमच्छ, कई मवेशियों का बना चुका निवाला

सीवान के झरही नदी में मगरमच्छ दिखने के बाद मछुआरे दहशत में हैं. एक सप्ताह पूर्व बल्हू पुल के नीचे झरही नदी में करीब छह फुट लंबा एक विशाल मगरमच्छ आसपास के लोगों ने तैरते हुए दिखा. इसके बाद पशुओं को चराने ले जाने वाले मवेशीपालक भी डरे सहमे हैं.

सीवान. जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के बल्हू तीयर पंचायत स्थित झरही नदी पुल के पास मगरमच्छ देखे जाने के बाद मछुआरों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व बल्हू पुल के नीचे झरही नदी में करीब छह फुट लंबा एक विशाल मगरमच्छ आसपास के लोगों ने तैरते हुए दिखा, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी और इसकी जानकारी हर लोगों तक पहुंच गयी.

मगरमच्छ देखने के बाद लोगों में दहशत

झरही नदी में मगरमच्छ के मिलने की जानकारी के बाद लोग खासकर उस नदी में मछली पकड़ने वाले मछुआरे, नदी में स्नान करने वाले लोग सहित उस क्षेत्र में अपने पशुओं को चराने ले जाने वाले मवेशीपालकों में दहशत का माहौल कायम हो गया. दहशत का माहौल ऐसा बना हुआ है कि कोई भी व्यक्ति झरही नदी के आसपास भी जाने से कतरा रहे हैं.

मगरमच्छ ने कई मवेशियों को किया जख्मी

वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि मगरमच्छ नदी के सहारे सरहरवा पंचायत के नदी क्षेत्र तक पहुंच गया है, जहां उस नदी में पानी पीने जाने वाले कई मवेशियों को निशाना बनाते हुए जख्मी कर दिया है. मगरमच्छ के भयावह कारनामे से सभी लोग माल मवेशी सहित खुद को सुरक्षित रखने का सभी तरह का फॉर्मूला अपना रहे हैं. अब देखने वाली बात यह है प्रशासन आखिरकार मगरमच्छ के दहशत से लोगों में फैले डर से कब तक निजात दिलाने में सक्षम हो पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें