17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पूर्णिया के इस इलाके में घूम रहे 3 विशालकाय मगरमच्छ, खोज रहे शिकार, रहें सतर्क..

Crocodile News Bihar: बिहार में फिर एकबार मगरमच्छ दिखे जाने से लोगों में खौफ है. पूर्णिया में तीन मगरमच्छों को एकसाथ तैरते लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. मगरमच्छ के उत्पात से नदी किनारे रहनेवाले लोग डरे सहमे हुए हैं.

Crocodile News Bihar: बिहार में फिर एकबार मगरमच्छ के भय में लोग है. पूर्णिया में तीन मगरमच्छों के दिखे जाने पर लोगों के बीच खौफ है. महानंदा-परमान नदी के संगम पर तीनों मगरमच्छ देखे गए. जिसके बाद ग्रामीणों में खलबली मच गयी है. प्रशासन को इसकी सूचना फौरन दी गयी. मगरमच्छ के उत्पात से नदी किनारे रहनेवाले लोग डरे सहमे हुए हैं.

जानिए किस इलाके में देखा गया..

बताया जाता है कि बायसी प्रखंड के बनगामा पंचायत अंतर्गत मड़वा गांव सटे महानंदा और परमान नदी का संगम है. जब सुबह ग्रामीण टहलने के लिए निकले थे, तभी तीन मगरमच्छों को पानी में तैरते देख लोग हतप्रभ रह गये. लोगों ने इसकी जानकारी आसपास रहने वाले ग्रामीणों को दी. लोगों को नदी में तैरने और नहाने से परहेज करने को कहा गया है. साथ ही जानवरों को भी नदी की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है.

कभी तैर रहा तो कभी झाड़ियों की ओर जा रहा..

मगरमच्छ कभी तैर रहा तो कभी झाड़ियों की ओर जाते देखा गया. लोग नदी किनारे मगरमच्छ को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी है. दरअसल, बारिश में नदियां उफान पर रहती है. अनुमान है कि बाढ़ की पानी के साथ बहकर ये मगरमच्छ चले आये हैं.

Also Read: क्या बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा? पुलिस जांच में हकीकत क्या आई सामने, जानिए..

लोगों में भय

नदी में एकाएक मगरमच्छ दिखने से पूरे गांव के लोग व मछली पकड़ने वालों पर इसका खास असर देखने को मिल रहा है. डर से मछली पकड़ने वाले भी नदी की ओर नहीं जा रहे हैं. अंचलाधिकारी मो. इस्माइल ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है. जल्द से जल्द मगरमच्छ को पकड़कर विभाग के हवाले कर दिया जायेगा.

कई जिलों में देखा गया था मगरमच्छ

बता दें कि बिहार में इससे पहले कई अन्य जिलों में भी मगरमच्छों को देखा गया है. भागलपुर के सुल्तानगंज और बटेश्वरस्थान में गंगा घाटों के बेहद करीब इन्हें देखा गया था. जबकि मुंगेर में बाढ़ की पानी में ये बहकर आ गए थे. कई अन्य जिलों में भी लोग भय में जीते रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें