अब बिहार की इस नदी में दिखा 10 फीट का मगरमच्छ, कभी तैर रहा तो कभी जा रहा झाड़ियों की ओर, लोगों में दहशत

बिहार की नदियों में आजकल मगरमच्छ का उत्पात मचा हुआ है. गंगा के बाद अब झरही नदी में भी मगरमच्छ देखा गया है. सिवान जिले में झरही नदी में एक 10 फीट लम्बा मगरमच्छ दिखा है. नदी में मगरमच्छ दिखने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 12:51 PM

सिवान. बिहार की नदियों में आजकल मगरमच्छ का उत्पात मचा हुआ है. गंगा के बाद अब झरही नदी में भी मगरमच्छ देखा गया है. सिवान जिले में झरही नदी में एक 10 फीट लम्बा मगरमच्छ दिखा है. नदी में मगरमच्छ दिखने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. नदी में जानेवाले और नदी के किनारे रहनेवाले लोग डरे हुए हैं. मगरमच्छ मिलने के बाद इसकी सूचना गांव वालों ने जिला प्रशासन और वन विभाग को दे दी है. खबर लिखे जाने तक कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा था.

बड़ा सा मगरमच्छ पानी में तैरता दिखा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंदर प्रखंड के झरही नदी के पास सुबह ग्रामीण टहलने के लिए निकले थे, तभी बड़ा सा मगरमच्छ पानी में तैरता दिखा. लोगों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. लोगों को नदी में तैरने और नहाने से परहेज करने को कहा गया है. जानवरों को भी नदी की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है.

कभी तैर रहा तो कभी जा रहा झाड़ियों की ओर

मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसकी खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, लोग नदी किनारे मगरमच्छ को देखने के लिए जुटने लगे, बताया जा रहा है कि बारिश का मौसम है और नदियां भी उफान पर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाढ़ के पानी के साथ बह कर ये मगरमच्छ चला आया है. मगरमच्छ कभी पानी मे तैरता तो कभी झड़ी की तरफ चला है.

नहाने और मछली पकड़ने वालों में दहशत

झरही नदी में एकाएक मगरमच्छ दिखने से पूरे गांव में दहशत है. मछली पकड़ने वालों पर इसका खास असर देखने को मिल रहा है. डर से मछ्ली पकड़ने वाले भी नदी में नहीं जा रहे हैं. गांव में छोटे- छोटे बच्चे अक्सर ग्रुप बनाकर नदी में स्न्नान करने लगते हैं. जानवर भी नदी किनारे जाकर पानी पीते हैं. अब गांव वाले बकरी, भैंस, वगैरह भी नदी की तरफ नहीं जाने दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version