सुलतानगंज में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से मगरमच्छ हुए गायब, अब डरने की नहीं है जरूरत

सुलतानगंज स्थित विभिन्न घाटों पर बीते कुछ दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा था. इस खतरनाक जीव के चपेट में आने से एक व्यक्ति ने अपना पांव भी खो दिया था. इसके बाद वन विभाग हरकत में आया. सुलतानगंज समेत अन्य गंगा तट किनारे जाकर मगरमच्छ को खोजना शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 5:01 AM

भागलपुर: पिछले कुछ दिनों से खास कर सुलतानगंज स्थित विभिन्न घाट पर मगरमच्छ देखा जा रहा है. इस खतरनाक जीव के चपेट में आने से एक व्यक्ति ने अपना पांव भी खो दिया. इसके बाद वन विभाग हरकत में आया. सुलतानगंज समेत अन्य गंगा तट किनारे जाकर मगरमच्छ को खोजना शुरू किया. साथ ही एनजीओ के साथ मिल कर वन विभाग ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. रेंजर बीके सिंह ने बताया कि हम लोगों की टीम लगातार मगरमच्छ को खोजने में लगी है. गंगा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ गया है.

श्रावणी मेला के दौरान नदी में नदी में निकला था मगरमच्छ

बता दें कि श्रावणी मेले के समापन के दौरान सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा (sultanganj ganga) में मगरमच्छ होने की बात सामने आयी थी. खबर के सामने आने के बाद गंगा स्नान करने वालों में हड़कंप मच गया था. जबतक वन विभाग कुछ सोच-समझ पाता, मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को अपना शिकार भी बना लिया और हमला कर दिया था. हालांकि व्यक्ति बाल-बाल बच गया था. लेकिन मगर मच्छ ने उसके एक पैर को अपना निवाला बना लिया था. ऐसे मे मगरमच्छ के दहशत से लोग गंगा नदी किनारे जाने में हिचकने लगे थे.

मगरमच्छ ने आदमी का पैर को बनाया था निवाला

बता दें कि सुल्तानगंज में गंगा में बीते कुछ दिनों पहले मगरमच्छ घूम रहे थे. अजगैवीनाथ मंदिर के पीछे वाले हिस्से में मगर को देखा जा रहा था. श्रावणी मेला का समापन बेहद सावधानी के साथ करा लिया गया लेकिन अब मगरमच्छ को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गयी थी.. हाल में ही मगरमच्छ पानी से बाहर निकलते कई बार देखा गया. वहीं पिछले दिनों एक व्यक्ति को उसने नदी में खींच लिया. व्यक्ति की जान किसी तरह बच गयी लेकिन उसके पैर के एक हिस्से को मगरमच्छ ने चबा लिया. ऐसा उसका दावा था.

नदी में एक से अधिक मगरमच्छ होने की थी आशंका

पहले लोगों को एक ही मगरमच्छ की जानकारी हुई थी. लेकिन जब एक व्यक्ति पर उसने हमला कर दिया. तब ये बात सामने आई कि गंगा में यहां पर एक नहीं बल्कि कम से कम दो मगरमच्छ जरुर घूम रहे हैं. क्योंकि एक मगरमच्छ को लोगों ने जहां देखा वहां से कइ किलोमीटर दूर दूसरे मगरमच्छ ने उसी दौरान व्यक्ति पर हमला किया था. अब आलम ये है कि जिन लोगों को ये जानकारी है कि गंगा के इस दायरे में मगरमच्छ का आतंक है वो उधर रिस्क नहीं लेना चाह रहे. हालांकि अब गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने लगा है. वन विभाग की माने तो गंगा नदी में पानी बढ़ने और तेज बहाव के चलते सुलतानगंज गंगा नदी से अब मगरमच्छ कहीं और चला गया है. इसलिए लोगों को अब घबराने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version