Loading election data...

सॉल्वर गैंग के प्रमुख के पास करोड़ों की जमीन, NEET सिलेक्शन के लिए वसूलता था प्रति अभ्यर्थी 30 से 49 लाख रुपये

Bihar News पीके का बहनोई रितेश कुमार सिंह देव नगर न्यू जगनपूरा' पिपरा रोड का निवासी है. सचिवालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर वर्ष 2004 में नियुक्त हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2021 7:47 AM

Bihar News: बिहार सहित पूरे देश में नीट में फर्जीवाड़े का सरगना प्रेम कुमार उर्फ पीके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीके व उसका बहनोई पिछले पांच से छह वर्षों से नीट में सॉल्वरों को बैठा कर फर्जीवाड़ा कर रहा था. पीके नीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार की शिक्षक परीक्षा में भी जालसाजी करता था.

वह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ-साथ बिहार पुलिस व अन्य सेवाओं में रितेश उर्फ सोनू से मिलकर पेपर आउट कराता था व साल्वर से परीक्षा पास करवाता था. गिरोह नीट में 30 से 49 लाख प्रति अभ्यर्थी वसूलता था. इन्हीं पैसे से पटना में तीन मंजिला मकान व दानापुर में दो जगह 4 से 5 बिस्वा की जमीन को खरीद रखा है. इसके पास तीन गाड़ियां जिसमें एक फॉर्च्यूनर, हुंडई लिवो और एक वैगनआर है.

कौन है पीके का बहनोई रितेश

पीके का बहनोई रितेश कुमार सिंह देव नगर न्यू जगनपूरा’ पिपरा रोड का निवासी है. सचिवालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर वर्ष 2004 में नियुक्त हुआ था. रितेश कुमार रिश्ते में नीलेश उर्फ पीके का बहनोई है. रितेश की शादी पीके की बहन डॉक्टर प्रिया से वर्ष 2014 में हुआ. डॉक्टर प्रिया ने वर्ष 2019 में आइजीआइएमएस पटना से 2019 में एमबीबीएस पूर्ण किया है और वर्तमान में नगरा ब्लॉक, सारन छपरा में पीएचसी में संविदा पर नियुक्त है.

अब तक पीके समेत नौ लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

  • पीके उर्फ निलेश कुमार उर्फ प्रेम कुमार, छपरा के एकमा थाना के सेंधवा गांव, पाटलिपुत्र पटना, बिहार

  • रितेश कुमार उर्फ सोनू, देव नगर न्यू जगनपूरा’ पिपरा रोड पोल नम्बर 28 गवर्नमेंट स्कूल के पहले पटना का निवासी, बिहार

  • विकास कुमार महतो, पुत्र स्वर्गीय उपेंद्र महतो, निवासी ग्राम व पोस्ट बेला सिमरी थाना खगड़िया, बिहार

  • राजू कुमार, पुत्र ललन प्रसाद निवासी ग्राम चंदवारा पोस्ट देना थाना काकू जिला जहानाबाद, बिहार

Also Read: Bihar News: ठगी का नया ट्रेंड, गहने पॉलीथिन में रखवाये थमा दिया कागज का बंडल

  • डॉ ओसामा शाहिद, पुत्र मकबूल अहमद, निवासी शेखवाडा थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश

  • अभय कुमार मेहता पुत्र मुन्ना मेहता निवासी वैष्णवी कॉलोनी संदलपुर थाना बहादुरपुर जिला पटना, बिहार

  • जूली कुमारी, बीएचयू की बीडीएस सेकेंड इयर की छात्रा, बहादुरपुर थाना, संदलपुर वैष्णवी कॉलोनी निवासी, बिहार

  • जूली की मां बबिता, बहादुरपुर थाना, संदलपुर वैष्णवी कॉलोनी निवासी, पटना, बिहार

  • एक अन्य अभ्यर्थी अगरतल्ला के तमाल साहा के पिता तपन साहा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

Next Article

Exit mobile version