होटल में भीड़, लेकिन पटना के सिनेमा हॉल तक नहीं पहुंच रहे लोग, आधी सीटें रह रहीं खाली, जानिये क्या है कारण

सिनेपॉलिस के अधिकारियों ने बताया कि नयी गाइडलाइन के साथ-साथ नया सिनेमा लगने पर ही दर्शक नये सिरे से पहुंच पायेंगे. यहां सोमवार को पूरे दिन की शो में चार फिल्में लगने के बावजूद 210 लोग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2021 8:19 AM

पटना. नयी गाइडलाइन के साथ एक फरवरी से सिनेमा हॉल में दर्शकों की संख्या 100 प्रतिशत करने की अनुमति मिली है. लेकिन सोमवार को पहले दिन सिनेमा हॉलों में 50 फीसदी दर्शक भी नहीं पहुंच पाये, जबकि बाजार और होटलों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

सिनेमा हॉल में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ने की वजह पुरानी फिल्में बतायी जा रही हैं. इस समय मोना सिनेमा हॉल में टाइगर जिंदा है, जबकि सिनेपॉलिस में वॉडल मैन, विजय द मास्टर, मैडम शेफ मिनिस्टर और सूरज पर मंगल भारी है जैसी पुरानी फिल्में लगी हैं.

नयी फिल्में रिलीज नहीं होने से दर्शक नहीं पहुंच रहे. नये सिरे से सिनेमा हॉल खुलने पर भी दर्शकों में वैसा उत्साह नहीं था.

सिनेपॉलिस के अधिकारियों ने बताया कि नयी गाइडलाइन के साथ-साथ नया सिनेमा लगने पर ही दर्शक नये सिरे से पहुंच पायेंगे. यहां सोमवार को पूरे दिन की शो में चार फिल्में लगने के बावजूद 210 लोग पहुंचे.

वहीं, मोना सिनेमा, रिजेंट फन सिनेमा व एलिफिस्टन में भी दर्शकों की संख्या अन्य दिनों की तरह थी. यहां दर्शकों ने भी कहा कि हम लोग टाइमपास करने या दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए सिनेमा देखने आ रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version