Bihar News: नक्सलियों को इंसास जैसे हथियार सप्लाइ करने वाला CRPF जवान गिरफ्तार, हथियार के साथ 450 कारतूस बरामद

Bihar News बिहार में ही आरोपितों की निशानदेही पर एक हथियार बरामद किया गया, जिसे लेकर वहां एक केस दर्ज किया गया है. वहीं, कारतूसों की बरामदगी को लेकर रांची के एटीएस थाने में केस दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2021 8:33 AM

पटना. झारखंड में नक्सलियों और अपराधियों को अत्याधुनिक हथियार और कारतूसों की सप्लाइ करनेवाले सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोगों को एटीएस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. इनमें सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर 5.56 एमएम के 450 कारतूस जब्त किये गये हैं. पंकज सिंह को रांची से और दो अन्य आरोपितों को पटना व गया से गिरफ्तार किया गया है. इसमें बिहार एटीएस ने भी मदद की. बिहार में ही आरोपितों की निशानदेही पर एक हथियार बरामद किया गया, जिसे लेकर वहां एक केस दर्ज किया गया है. वहीं, कारतूसों की बरामदगी को लेकर रांची के एटीएस थाने में केस दर्ज किया गया.

नक्सलियों को 1000 कारतूस कर चुके हैं सप्लाइ

एटीएस के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार, पंकज कुमार सिंह और ऋषि कुमार तीनों मिल कर नक्सलियों को हथियार व कारतूस की सप्लाइ करते थे. वे नक्सलियों को अब 1000 कारतूस सप्लाइ कर चुके हैं. गिरफ्तार आरोपितों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी को कारतूस सप्लाइ करने की जानकारी पूछताछ के दौरान दी है.

नक्सलियों को दिये अत्याधुनिक हथियार

एसपी ने बताया कि अविनाश उर्फ चुन्नू सीआरपीएफ 182 में आरक्षी के रूप में पुलवामा में पदस्थापित था. वह छुट्टी में घर आने के बाद चार माह से ड्यूटी से गायब था. वह 2011 में मोकामा ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ में बहाल हुआ था. वह 112 बटालियन सीआरपीएफ लातेहार और 204 बटालियन कोबरा जगदलपुर में पदस्थापित रह चुका है. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि आरोपितों ने नक्सलियों को बड़ी संख्या में एक-47 और इंसास राइफल उपलब्ध करायी हैं. इसके अलावा झारखंड के अमन साहू गिरोह समेत अन्य गिरोहों को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराये गये हैं.

Also Read: एमएलसी चुनाव में महागठबंधन की टूट राजद-कांग्रेस पर पड़ेगी भारी, अब उच्च सदन में जाने को माले भी करेगा दावेदारी

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version