महिला डॉक्टर से CRPF रेंज DIG की बदसलूकी, लगातार कॉल करने और घर में जबरन घुसने की कोशिश के आरोप
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर एक महिला चिकित्सक ने बदसलूकी करने और नशे की हालत में घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में रविवार को सीआरपीएफ हेड क्वार्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुजफ्फरपुर से हटा पटना अटैच किया है. मामले की जांच भी जारी है.
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर एक महिला चिकित्सक ने बदसलूकी करने और नशे की हालत में घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में रविवार को सीआरपीएफ हेड क्वार्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुजफ्फरपुर से हटा पटना अटैच किया है. मामले की जांच भी जारी है.
इस मामले में सीआरपीएफ के उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक ग्रुप केंद्र स्थित हॉस्पिटल के महिला चिकित्सक को सीआरपीएफ रेंज डीआईजी ने मोबाइल पर कई बार कॉल्स किया. मोबाइल पर बातचीत से इंकार करने पर आरोपी अधिकारी ने महिला चिकित्सक के आवास में जबरन घुसने की कोशिश की. इसको लेकर महिला डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत सीनियर अधिकारियों से की. वहीं, सीआरपीएफ आईजी (पटना) और हेड क्वार्टर (नई दिल्ली) को भी जानकारी दी है.
Bihar | One lady doctor posted at Composite Hospital has lodged a complaint against Surinder Prasad, DIG Range Muzaffarpur alleging repeated phone calls and inappropriate advances in drunken state, by him. A probe has been ordered in this regard: CRPF
— ANI (@ANI) May 9, 2021
Also Read: एम्बुलेंस कंट्रोवर्सी में बुरे फंसे पप्पू यादव? अब बिहार सरकार के सीओ ने दर्ज कराई FIR, ये है आरोप
इस शिकायत के आलोक में रविवार को सीआरपीएफ हेड क्वार्टर ने कार्रवाई की. मुजफ्फरपुर से रेंज डीआईजी को हटा दिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से रेंज डीआईजी को पटना सेक्टर में अटैच कर दिया गया है. इस मामले पर सीआरपीएफ के आईजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि रेंज डीआईजी के खिलाफ आरोप लगा है. इसको देखते हुए तत्काल उन्हें पटना सेक्टर में अटैच कर दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे कार्रवाई होगी.