CRPF Recruitment : कांस्टेबल के 9212 पदों के लिए आज से करें आवेदन, 107 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित

लिखित परीक्षा में क्वालीफाइ करने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट व ट्रेड टेस्ट में शामिल होना होगा. कागजात सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 3:09 AM

केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल (सीआरपीएफ) में टेक्निकल और ट्रेड्समैन कांस्टेबल के नौ हजार 212 पदों पर नियुक्ति होगी. नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक वेबसाइट www.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन व नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

डोमिसाइल के आधार पर नियुक्ति 

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 से 25 जून के बीच जारी की जायेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित अंग्रेजी और हिंदी में होगी. प्रवेश परीक्षा एक से 13 जुलाई के बीच संभावित है. आवेदन या अन्य किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011-26160255 पर संपर्क कर सकते हैं. एक से अधिक आवेदन करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. नियुक्ति डोमिसाइल के आधार पर होगी. परीक्षा में क्वालीफाइ करने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट व ट्रेड टेस्ट में शामिल होना होगा. कागजात सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा.

महिला अभ्यर्थियों के लिए 107 पद सुरक्षित

नौ हजार 212 पदों में से 107 महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. नौ हजार 105 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति होती है. सेना के सेवानिवृत्त जवानों के लिए 10 पद सुरक्षित हैं. डोमिसाइल का निर्धारण स्थायी पता तथा केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर होगा. चालक के लिए एक अगस्त 2023 को अभ्यर्थी की न्यूनतम व अधिकतम आयु क्रमश: 21 व 27 वर्ष होनी चाहिए, अन्य पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमश: 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में तीन तथा एससी व एसटी अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट रहेगी. 1984 और 2002 दंगे के पीड़ित सामान्य श्रेणी के बच्चों को अधिकतम आयु में पांच, ओबीसी को आठ व एससी-एसटी को 10 साल की छूट मिलेगी.

दो घंटों में 100 प्रश्नों का देना होगा जवाब

परीक्षा 100 अंकों की होगी. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड अवर्नेंस, एलिमेंट्री मैथेमैटिक्स व हिंदी या अंग्रेजी से एक-एक अंक के 25-25 प्रश्न होंगे. सभी का जवाब अभ्यर्थियों को दो घंटे में देना होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ होंगे. गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा. परीक्षा कई तिथियों व शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थी उन्हीं तिथि और शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होंगे, जो उनके एडमिट कार्ड में अंकित होगा. वेबसाइट पर सिलेबस अपलोड है.

Next Article

Exit mobile version