पटना में भी अब डबल डेकर क्रूज की सवारी का मजा, मात्र इतने रुपए में गंगा की सैर का ले सकेंगे आनंद…

पटना में अब गंगा की सैर आप क्रूज की सवारी के जरिए कर सकते हैं. इसकी सुविधा अब फरवरी माह से शुरू हो रही है. एमवी कौटिल्य विहार क्रूज आपको इसकी सैर की सुविधा देने जा रहा है. जानिए कितने रुपए में आप ले सकेंगे आनंद..

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 3:42 PM

गंगा विलास क्रूज को देखने के बाद अब आम लोगों को भी क्रूज में सैर करने की इच्छा शुरू हो गयी है. तो अब बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. पटना में भी अब आप डबल डेकर क्रूज से गंगा की सैर कर सकेंगे. इसके लिए एमवी कौटिल्य विहार क्रूज को अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से एनओसी मिल गयी है. अब 3 फरवरी को इसका उद्घाटन होगा.

3 फरवरी से ले सकेंगे आनंद

पटना में अगर आप क्रूज की सवारी का आनंद लेना चाहते हैं तो तैयार हो जाइये. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 3 फरवरी से ये सेवा शुरू हो जाएगी. डबल डेकर एमवी कौटिल्य विहार क्रूज गंगा नदी में सैर कराने के लिए अब तैयार है. गांधी घाट से ये क्रूज रवाना होगा. इसका उद्घाटन उपमुख्यंत्री सह पर्यटन विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे.

जानिए क्रूज की सवारी का शुल्क

इस क्रूज पर सैर करने के लिए वयस्क व्यक्ति को 300 रुपए प्रति घंटे का शुल्क देना होगा. वहीं 3 से 6 साल उम्र के बच्चे को प्रति घंटा 200 रुपया और 6 से 12 वर्ष उम्र के बच्चे को प्रति घंटा 250 रुपया लगेगा. टैक्स भी इसी राशि में जुड़ा हुआ होगा. वो अलग से नहीं लगेगा. सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक इस क्रूज का परिचालन होगा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा व बारिश से बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम का अपडेट..
अंदर ही कर सकेंगे सेलिब्रेशन

डबल डेकर क्रूज गांधी घाट से पटना सिटी और दीघा घाट तक चलेगा. वहीं अगर आप पूरा क्रूज ही बुक करना चाहते हैं तो आपको पहले ही बताना होगा कि आप गंगा नदी की किस दिशा में सैर करना चाहते हैं. क्रूज के अंदर जन्मदिन समारोह, एंगेजमेंट समेत अन्य पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं इसके लिए एडवांस बुकिंग करना होगा और इसकी पूरी तैयारी क्रूज में मिलेगी.

पूरा क्रूज भी कर सकेंगे बुक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप शाम में 2 घंटे के लिए क्रूज बुक करते हैं तो आपको 25000 रुपए प्लस टैक्स देने होंगे. इसमें 40 पर्यटक सवार हो सकेंगे. इसके अधिक पर्यटक अगर सवार होंगे तो प्रति पर्यटक 200 रुपये देने होंगे. वहीं शाम में 3 घंटे के लिए 35000 रुपए प्लस टैक्स. जबकि 4 घंटे के लिए 45000 रुपये प्लस टैक्स और 5 घंटे के लिए 51000 प्लस टैक्स देकर सफर कर सकेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version