बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों ने ऐसे कारनामे किए हैं कि CSBC को निर्देश जारी करना पड़ गया. बिहार पुलिस कांस्टेबल की 21000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे हैं उनमें 851 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होनें आवेदन में अपना लिंग (Gender) भरने में गलती कर दी है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. वहीं ऐसे चिन्हित अभ्यर्थियों को अपनी भूल सुधार के लिए मौका दिया जा रहा है. 10 अगस्त तक फॉर्म की गलती को सुधारा जा सकता है.
बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि 851 ऐसे अभ्यर्थी सामने आए हैं जिन्होंने आवेदन में लिंग का कॉलम गलत भरा है. इनमें कई ऐसे हैं जिनके नाम और फोटो से वो लड़का लग रहे हैं लेकिन लिंग का कॉलम उन्होंने लड़की बताकर भरा है. वहीं कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो नाम और फोटो से लड़की लग रहीं जबकि फॉर्म में अपना जेंडर मेल बताया है. अभ्यर्थियों की जेंडर की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाने के कारण पर्षद ने त्रुटि सुधार का मौका दिया है.
ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एक मौका दिया गया है ताकि गलतियों को सुधारा जा सके. सीएसबीसी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए पूरी प्रक्रिया को बताया है. ऐसे अभ्यर्थी 4 अगस्त से 10 अगस्त के बीच पर्षद के वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in/ या Bihar police टैब पर दिए गए लिंक पर जाकर लॉग इन करेंगे. जिसके बाद फिर से जेंडर का चुनाव कर सकेंगे. बताया गया अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर होगा. इसके बाद अगर जेंडर चयन करने में किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है तो वैसे अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
बता दें कि पर्षद ने उन आवेदकों की भी लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन में फोटो और सिग्नेचर से जुड़ी खामियां पाई गयी हैं. ऐसे उम्मीदवारों को को भी चूक सुधार का मौका दिया गया है. ऐसे 3279 अभ्यर्थी हैं. इन अभ्यर्थियों ने या तो अपना फोटो और हिंदी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया है या फिर ये अस्पष्ट है. सीएसबीसी ने एक और मौका देकर इन्हें सुधार करने की सलाह दी है. 8 अगस्त तक अभ्यर्थियों को फोटो व हस्ताक्षर सही करने का मौका है.
बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही की कुल 21391 भर्ती निकली है. पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. जिन अभ्यर्थियों का इसमें सेलेक्शन होगा वो अलगे चरण में जाएंगे जहां फिजिकल टेस्ट पास करने की चुनौती होगी. फिजिकल के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगा.