CSBC Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की के सफल अभ्यर्थियों के स्क्रूटनी की तिथि जारी, ये दस्तावेज जरूरी

CSBC Bihar Police Constable Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की विज्ञापन संख्या 02- 2019 की भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी तिथि जारी कर दी गयी है. सीएसबीसी बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती 2019 की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों कि व्यक्तिगत प्रोफाइल की स्क्रूटनी पटना स्थिति पर्षद कार्यालय में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2021 10:59 AM

CSBC Bihar Police Constable Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की विज्ञापन संख्या 02- 2019 की भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी तिथि जारी कर दी गयी है. सीएसबीसी बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती 2019 की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों कि व्यक्तिगत प्रोफाइल की स्क्रूटनी पटना स्थिति पर्षद कार्यालय में होगी.

नोटिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी अपने नाम के सामने दी गयी तिथि व समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों, फोटो आइडी कार्ड, दो महीने के अंदर खींचे गये पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश-पत्र के साथ उपस्थित होंगे.

गौरतलब है कि केंद्रीय चयन पर्षद के अपडेट नोटिफिकेशन अनुसार इस भर्ती के तहत होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता संपन्न हो चुकी है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिस्‍ट में अपना नाम और स्‍क्रूटनी की तिथि चेक कर सकते हैं.

Also Read:
दरभंगा से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई विमान सेवा, इस दिन से हैदराबाद और पुणे के लिए फ्लाइट

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version