भागलपुर-बांका जिले के हेड पोस्ट ऑफिस, सभी 48 सहायक पोस्ट ऑफिस और सभी 440 ग्रामीण डाक घरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोला जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. कॉमन सर्विस सेंटर में पैन कार्ड, ई- श्रम कार्ड, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज, बिजली बिल और एलआइसी का प्रीमियम भी जमा होगा. यह व्यवस्था पोस्ट ऑफिस में पहली बार की जा रही है. अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
बता दें कि भागलपुर और बांका हेड पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर बन गया है, लेकिन अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है. सभी सहायक पोस्ट ऑफिस और सभी ग्रामीण डाकघरों में इस योजना की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दुर्गा पूजा के बाद से इस सेंटर की शुरुआत कर दी जायेगी. इस योजना से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. अभी बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय के काउंटर पर जाते हैं. पैन कार्ड बनाने में परेशानी होती है. एलआइसी का प्रीमियम जमा करना है, तो एलआइसी काउंटर पर जाना होता है. अब एलआइसी योजना का प्रीमियम भी इन पोस्ट ऑफिस में जमा होगी. इन सभी योजना में सिर्फ पैन कार्ड बनाने में 107 रुपये का चार्ज लगेगा.
कॉमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर पोस्ट ऑफिस के कर्मी की तैनाती होगी. जो बिजली बिल, एलआइसी सहित अन्य कंपनियों के प्रीमियम को जमा करेंगे. पैन कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाये जायेंगे. इस योजना पर काम तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. योजना के तहत जल्द ही जिले के सभीसहायक डाकघर व सभी ग्रामीण डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक जारी रहा तो दुर्गा पूजा के बाद केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा.