बिहार में लुटेरों के निशाने पर CSP संचालक, 24 घंटे में लूट की तीन बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस

पिछले 24 घंटों में लूट की तीन बड़ी वारदात हुई है. ताजा मामला सिवान का है, जहां सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 13 हजार रुपये की लूट लिये हैं. वहीं समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में SBI ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 2 लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 1:16 PM

सिवान/समस्तीपुर. बिहार में सीएसपी संचालक लुटेरों के निशाने पर हैं. समस्तीपुर से सिवान तक इन लुटेरों ने पिछले 24 घंटों में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. ताजा मामला सिवान का है, जहां सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 13 हजार रुपये की लूट लिये हैं. वहीं समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में SBI ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 2 लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिये. पुलिस इन सभी मामलों की जांच में जुटी है. अब तक किसी मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पिछले दिनों हुई सीएसपी लूट मामले में भी बिहार पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पायी है. ऐसे में राज्य के सीएसपी संचालक डरे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी

सिवान से मिल रही जानकारी के अनुसार बीती देर रात महाराजगंज थाना क्षेत्र के भगौछा गांव के पास दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी पहले से घात लगाये बैठे थे. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार सीएसपी संचालक भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा से लौट रहा था. मनीष कुमार और उसका साथी मोतीलाल कुमार महाराजगंज के चकमीरा गांव से बाइक से महाराजगंज लौट रहे थे. उसी समय भगौछा मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले तो आगे से घेर लिया फिर हथियार कनपटी पर सटाकर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

चकमिरा गांव से महाराजगंज लौट रहे थे संचालक 

पुलिस के पास दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सीएसपी संचालक मनीष कुमार और मोतीलाल कुमार चकमिरा गांव से महाराजगंज लौट रहे थे. तभी बीती देर रात अपराधियों ने हथियार कनपटी पर सटा कर पैसे से भरा बैग ले लिया. जिसमें 1 लाख 13 हजार रुपये बताए जा रहे हैं. वहीं टैब, सैमसंग मोबाइल, बॉयोमेट्रिक और तीन लेजर भी उस बैग के साथ लेकर चले गए. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिली है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है. मामले के संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट की सूचना मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. 1 लाख 13 हजार रुपये के साथ टैब, सैमसंग मोबाइल, बॉयोमेट्रिक और तीन लेजर की भी लूट की गई है.

एसपी के छुट्टी पर जाते ही बढ़ गये अपराध 

इधर, समस्तीपुर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान के छुट्टी पर जाते ही लुटेरे फिर से सक्रिय हो गये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान लुटेरों ने दलसिंहसराय में व्यवसायी से लूट, पूसा थाना क्षेत्र के ई-कार्ट कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय से लूट, हसनपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध व्यक्ति को चकमा देकर छिनतई के बाद रोसड़ा में फिर से एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा सरायरंजन थाना क्षेत्र में भी SBI ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 2 लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिये.

सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस 

रोसड़ा की घटना को लेकर बताया गया है कि थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथि गांव निवासी इकबाल के रूप में की गयी है. वह रोसड़ा थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख, तीन हजार रुपये निकाल कर बाइक से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथि गांव जा रहा था, तभी घात लगा बैठे लुटेरों ने सुनसान स्थान पर हथियार के बल पर सीएसपी संचालक को रोककर पैसे लूट लिये और वहां से फरार हो गये. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर रोसड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है.

हथियार के बल पर लूट

घटना के संबंध में पीड़ित इकबाल ने बताया कि महथी गांव में सीएसपी चलाते हैं और वह रोसड़ा के बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख 3 हजार रुपए निकासी कर महथी जा रहे थे. इसी बीच रेलवे गोमती और रेलवे पुल के बीच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट का अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग जब तक जुटे तब तक पैसा लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना हुई है, जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version