Bihar News: किशनगंज में सीएसपी संचालक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी

बिहार के किशनगंज में एक सीएसपी संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अपराधियों की खोज में छापेमारी कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2024 10:57 AM

Bihar News: किशनगंज में एक सीएसपी संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है.

सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी

जिला अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शिवगंज-खजूरबाड़ी मुख्य सड़क के मोती चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.घटना गुरुवार की देर रात की है.इधर घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है.स्थानीय लोगों की ओर इस घटना की सूचना संबंधित थाना पहाड़कट्टा की पुलिस अधिकारी को दी गई.इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

सीएसपी से लौटने के दौरान बनाया निशाना

मृतक सीएसपी संचालक की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत वार्ड संख्या 5 गोबिन्दपुर गांव निवासी साहेब अंसारी(25 वर्ष)के रूप में हुई है.प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के शिवगंज चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी केंद्र चलाता था.वह प्रतिदिन की तरह सीएसपी बंद कर घर के लिए निकला था.लेकिन रास्ते मे ही मोतीचौक के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी.

थानाध्यक्ष बोले…

इस संबंध में पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे सीएसपी संचालक का शव मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है.साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है.परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल,मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version