पटना. राजधानी पटना के जेडीयू कार्यलय के सामने शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. सीटीईटी और बीटेट के छात्रों ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में देरी होने को लेकर प्रदर्शन किया. बता दें कि सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण सीटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर पहले भी हंगामा कर चुके हैं.
पटना के जेडीयू कार्यलय के सामने शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि सरकार से हम लोगों की एक ही मांग है जल्द से जल्द सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों को बहाल करें. सरकार अविलंब सीटीईटी और बीटेट पास अभ्यर्थी की तुरंत बहाली हो. तुरंत सरकार शेड्यूल जारी करें. अगर बहाली नहीं करना है तो सरकार इसे स्पष्ट कर दें. हमलोग लाठी खाने नहीं आएंगे.
बता दें कि लाठीचार्ज में घायल शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को JDU ऑफिस पहुंचा (Anisur Rehmans dharna outside JDU office). अनिसुर की मां बेटे के इलाज को लेकर फरियाद लगा रही है. अनिसुर की मां बोली “बेटा जिंदा रहेगा तो भीख मांगकर जी लेंगे”. बता दें कि 22 अगस्त को पटना में लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह की लाठी से घायल दरभंगा के शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान घायल हो गये थे.
वहीं, बिहार में सीटेट-बीटेट पास सभी अभ्यर्थियों की बहाली का मामला पिछले तीन वर्षों से अटका हुआ है. छठे चरणों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन इस चरण के बाद भी बचे अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर मार्च से ही राज्य की राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार जितना जल्दी हो सके सभी को नियुक्ति पत्र दे. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे वर्ष 2019 से इसका इंतजार कर रहे हैं.