CTET: दिसंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी सीटीइटी की परीक्षा, दोनों पेपर में इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे
CTET exam 2022-2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 का आयोजन इस महीने के अंतिम हफ्ते में हो सकता है. यह परीक्षा जनवरी तक जायेगी.
मुजफ्फरपुर: सीटीइटी, यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 का आयोजन इस महीने के अंतिम हफ्ते में हो सकता है. यह परीक्षा जनवरी तक जायेगी. परीक्षा शुरू होने से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी होगा, तभी परीक्षार्थियों को केंद्र की जानकारी मिलेगी. पिछले साल से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हो रहा है.
परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा
इस बार सीबीएसइ ने सीटीइटी के लिए सभी जिलों का सीट निर्धारित कर दिया था. जिले में करीब 16 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनके लिए शहर में कंप्यूटर सेंटरों को केंद्र बनाया जायेगा. पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए पेपर वन और छठी से आठवीं के लिए पेपर टू की परीक्षा देनी होगी. परीक्षार्थी दोनों पेपर भी दे सकते हैं. दोनों पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा.
एक सवाल के दिये होंगे चार विकल्प
सीटीइटी परीक्षा का प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होगा और एक प्रश्न के लिए उत्तर के रूप में चार विकल्प दिये जायेंगे. कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर वन पाली (सुबह) में आयोजित की जायेगी. वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए पेपर द्वितीय पाली में आयोजित होगी. दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को एक अलग प्रश्न पत्र दिया जायेगा. पेपर 1 या पेपर 2, किसी में भी निगेटिव मार्किंग नहीं है, जिससे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत होगी.
दोनों पेपर में होंगे अलग सवाल
सीटीइटी के लिए दो पेपर रहेंगे. पहली से पांचवीं के लिए पेपर-1 और छठवीं से आठवीं के लिए पेपर-2. पेपर-1 में हिंदी, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, अंग्रेजी, पर्यावरण और गणित जैसे विषयों से प्रश्न शामिल होंगें. वहीं पेपर-2 में भाषा-1, भाषा-2, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, विज्ञान और गणित या सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे.