18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CTET: जुलाई-अगस्त में 20 भाषाओं में होगी सीटीईटी, बिहार के छह जिलों में बनेंगे सेंटर, इस दिन से होगा आवेदन

बिहार में छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. इसमें पटना, गया, भागलपुर, आरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा शामिल हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, परीक्षा के शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा.

सीबीएसइ की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) जुलाई 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी सीटीइटी के लिए 26 मई की रात 11:59 बजे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा जुलाई-अगस्त के बीच कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में होगी. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा के दिन की सूचना दी जायेगी. सीबीएसइ ने कहा है कि इस बार परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें. अभ्यर्थियों को केवल सीटीइटी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

पेपर 1 और 2 में शामिल होने के लिए 1200 रुपये देना होगा शुल्क

सामान्य व ओबीसी के स्टूडेंट्स पेपर 1 या पेपर 2 के लिए एक हजार रुपये या दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये देना होगा. एससी, एसटी व दिव्यांग कोटी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी ctet.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा की तिथि व सेंटर की जानकारी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में अंकित रहेगा.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सेंटर

राज्य में छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. इसमें पटना, गया, भागलपुर, आरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, परीक्षा के शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा. जो अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान कर देंगे, उनको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परीक्षा के शहर का आवंटन कर दिया जायेगा.

Also Read: जेइइ मेन रिजल्ट: कम स्कोर रहने पर भी इन छात्रों को मिलेगा बीटेक में एडमिशन, ट्यूशन फीस भी होगी माफ, जानें कैसे
अब आजीवन मान्यता

सीटीइटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन कर दिया गया है. परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे. जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे. इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीटीइटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को परीक्षा में कम-से-कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें