बिहार: रेल यात्रियों से टीटीई कर रहे अवैध वसूली, महिला टिकट दलाल भी सक्रिय, मजबूरी का उठा रहे नाजायज फायदा

Bihar Train News: बिहार में अधिकतर ट्रेनें इन दिनों फुल हैं. छठ के बाद घर से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं इस बीच रेल यात्रियों से टीटीई अवैध वसूली भी कर रहे हैं. जिसका वीडियो एक यात्री ने वायरल कर दिया. महिला टिकट दलाल भी सक्रिय है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 28, 2023 9:39 AM

Bihar Train News: छठ महापर्व को लेकर बिहार आए प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. इस दौरान प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. बिहार से बाहर जाने वाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी दिख रही है. ट्रेनें अंदर और बाहर पूरी तरह पैक दिख रही हैं. वहीं इस बीच बेटिकट यात्रियों से जुर्माना भी रेलवे जमकर वसूल रही है. करोड़ों का जुर्माना पिछले दिनों वसूला गया. इस बीच अवैध तरीके से भी वसूली इन यात्रियों से की जा रही है, ऐसा मामला सामने आया तो कोसी एक्सप्रेस में तैनात आरोपित सीटीटीआई को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं टिकट दलालों की भी सक्रियता देखी जा रही है. महिला टिकट दलालों को सहरसा में गिरफ्तार किया गया.

कोसी एक्सप्रेस में अवैध वसूली करने वाले सीटीटीआई सस्पेंड

कोसी एक्सप्रेस में तैनात सीटीटीआई पर अवैध वसूली का आरोप एक यात्री ने लगाया. जिसका वीडियो भी वायरल कर डीआरएम के ट्विटर अकाउंट पर यात्री ने शिकायत की. इसके बाद रेल मंडल ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए सीटीइटीआइ मनोज मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जानकारी के मुताबिक रविवार को 18626 कोसी एक्सप्रेस में तैनात सीटीटीआइ मनोज मंडल पर एक यात्री ने यह आरोप लगाया है कि टिकट बनाकर यात्री को रसीद नहीं दिया गया. यात्री ने जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. उन्हाेंने समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम के ट्विटर अकाउंट पर भी शिकायत दर्ज की. इसके बाद रेल अधिकारियों ने सोमवार देर शाम को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मनोज मंडल को निलंबित कर दिया. मामले में जांच के भी आदेश दिये गये हैं.


Also Read: पटना में 20 बोतल शराब चुराने पर दारोगा व ड्राइवर गिरफ्तार, थानेदार सस्पेंड, 1 करोड़ की शराब की गयी थी जब्त
टिकट काउंटर पर दलाल सक्रिय

इधर, छठ पर्व की समाप्ति के बाद हर जगह टिकट दलाल सक्रिय हैं. वहीं रेलवे भी टिकट दलाली रोकने के लिए पहले से अलर्ट है. इसी क्रम में सहरसा जंक्शन के टिकट काउंटर से आरपीएफ टीम ने हाल में ही दो महिला टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. जिसके पास से सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस का तत्काल टिकट बरामद किया गया. इसके अलावा आरक्षण फार्म भी बरामद किया गया. सभी टिकट दूसरे यात्री के नाम से थे. दोनों आरोपित महिला पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरपीएफ के अनुसार वह शुक्रवार को टिकट काउंटर नंबर दो पर लाइन में लगी थी. पहले तो इसने किसी दूसरे के नाम से सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट का स्लीपर क्लास में एक तत्काल टिकट लिया. फिर दूसरा आरक्षण फार्म जैसे ही काउंटर पर दिया. निगरानी कर रही आरपीएफ की टीम ने उसे महिला को पकड़ लिया. नीलम देवी के पास से स्लीपर क्लास का एक तत्काल टिकट एक भरा हुआ आरक्षण फार्म और दो खाली आरक्षण फार्म आरपीएफ ने बरामद किया. वहीं दूसरी महिला पहली महिला के पीछे लाइन में लगी थी. उसने भी किसी दूसरे के नाम से सहरसा-नई दिल्ली स्लीपर क्लास का एक तत्काल टिकट कंफर्म लिया. इसके पास से भी आरपीएफ ने दूसरे यात्री के नाम से एक भरा हुआ आरक्षण फार्म और दो खाली आरक्षण फार्म बरामद किया. दोनों महिला पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दोनों महिला के पास से दूसरे यात्री के नाम से तत्काल टिकट बरामद किया गया.

पूमरे के जीएम ने आरा, बक्सर स्टेशन व डीडीयू जंक्शन का किया निरीक्षण

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोमवार को दानापुर मंडल के आरा एवं बक्सर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया. उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. दोनों स्टेशन के निरीक्षण के बाद जीएम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने जंक्शन स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों, कार्य प्रणाली का निरीक्षण, लोको शेड के विस्तार की कार्य प्रगति व डाउन रिसेप्शन यार्ड में वैगन परीक्षण कार्यों का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version