CUET PG Result 2023: सीयूइटी-पीजी का रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम

CUET PG Result 2023 Declared: सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीयूईटी पीजी का रिजल्ट अब cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2023 12:18 AM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार देर रात सीयूइटी-पीजी (cuet pg result) का परिणाम घोषित कर दिया है. स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी आवेदक सीयूइटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए करीब 8.7 लाख अभ्यर्थियों से सीयूइटी पीजी में शामिल हुए थे.

इस साल परीक्षा 5 से 17 जून और 22 से 30 जून के बीच देश भर के 295 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित किया गया था. इस बार 140 से ज्यादा विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला सीयूइटी पीजी एग्जाम के आधार पर दे रहे हैं. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स रजिस्‍टर्ड थे. आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. लिंक अब लाइव कर दिया गया है.

यूजीसी चेयरमैन ने रिजल्ट जारी करते हुए लिखा है कि ‘सीयूईटी पीजी का रिजल्ट अब cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के नतीजे उन विश्वविद्यालयों के साथ भी साझा किए गए हैं, जहां पर उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की जानकारी के लिए वे संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों से संपर्क में रहें.’


CUET PG Result 2023 ऐसे करें चेक

CUET PG आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in 2023 पर जाएं.

होमपेज पर CUET PG 2023 परिणाम डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

अब, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें.

दर्ज किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें.

CUET PG स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें.

Next Article

Exit mobile version