CUET UG 2023: सीयूइटी का एडमिट कार्ड जारी, बिहार में इन सेंटरों पर होगें एक्जाम, यहां से सीधे करें डाउनलोड
NTA CUET UG Admit Card 2023: सीयूइटी यूजी 2023 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड 21 से 24 मई तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है. इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
NTA CUET UG Admit Card 2023: सीयूइटी यूजी 2023 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड 21 से 24 मई तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है. एडमिट कार्ड cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. दूसरे चरण की परीक्षा 25 से 28 मई को होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जायेगा. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ शहरों में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए परीक्षा की तारीखों को एक और दो जून के साथ-साथ पांच और छह जून तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा सात और आठ जून को आरक्षित तिथियों के रूप में रखा गया है.
कुछ अभ्यर्थियों को नहीं मिला च्वाइस सेंटर
प्रो कुमार ने कहा कि एनटीए ने अभ्यर्थियों को उनके पसंदीदा शहरों में सेंटर आवंटित करने के लिए कोशिश की है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें पड़ोसी राज्य में शहर आवंटित किया गया है. यही वजह है कि एनटीए की तरफ एग्जाम सिटी का विवरण परीक्षा से पहले ही जारी कर दिया गया है, ताकि अभ्यर्थी यात्रा करके एग्जाम सेंटर निर्धारित समय में पहुंच जाएं.
राज्य के 20 शहरों में बनाये गये परीक्षा सेंटर
बिहार में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इसके लिए राज्य के 20 शहरों में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना, आरा, अरवल, औरंगाबाद, भभुआ, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, सिवान, वैशाली शामिल हैं. पहली पाली की परीक्षा नौ से 12:15 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा तीन बजे से शाम 6:45 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को सेंटर पर एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा.
64,35,050 टेस्ट पेपर और 48,779 यूनिक कॉम्बिनेशन सब्जेक्ट का हुआ है चुनाव
सीयूइटी यूजी के लिए 15,79,536 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, जिसके लिए 295 शहरों में सेंटर बनाये गये हैं. इसी बीच मणिपुर में सुरक्षा को देखते हुए एनटीए ने 29 मई तक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. प्रो कुमार ने कहा कि कुल 64,35,050 टेस्ट पेपर चुने गये हैं. इसके साथ 48,779 यूनिक कॉम्बिनेशन सब्जेक्ट का भी चुनाव किया गया है. एनटीए की तरफ से 21, 22, 23 और 24 मई को परीक्षा आयोजित की जायेगी. इन तारीखों में कुल 8,08,441 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. वहीं, 25, 26, 27 और 28 मई को कुल 7,71,095 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. परीक्षाएं निर्धारित तारीखों में हर दिन तीन स्लॉट में आयोजित की जायेंगी.
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
यहां के जिन अभ्यर्थियों का 21 से 24 मई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. वे एनटीए को 011-40759000 या 69227700 पर कॉल या फिर cuet-ug@nta.ac.in पर मेल करके परीक्षा सेंटर दिल्ली, गुवाहाटी या फिर इंफाल शिफ्ट करवा सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में किसी भी दिक्कत के लिए इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.