पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूइटी- यूजी देश भर में 13 भाषाओं में 61 विषयों में आयोजित की जायेगी. इसको लेकर रविवार को यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कुछ केंद्रों में तकनीकी खराबी के कारण इसे फिर से शेड्यूल किया गया है. जिन कुछ केंद्रों पर तोड़फोड़ की रिपोर्ट आयी थी. वहां एनटीए ने परीक्षाओं को रद्द और स्थगित कर दिया है.
जानबूझकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुछ केंद्रों पर छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा रद्द की गयी है. एनटीए लगातार इमेल, मैसेजिंग और वॉयस मेल के जरिये छात्रों को बदलावों से अवगत करा रहा है.
छात्रों के प्रश्नों और शिकायतों को प्राप्त करने और उनका समाधान करने के लिए एक विशेष इमेल आइडी cuetgrievance@nta.ac.in बनायी गयी है. उन्होंने कहा है कि एनटीए द्वारा किये गये प्रयासों और सुधारात्मक कार्रवाइयों के कारण, हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सीयूइटी-यूजी सुचारु रूप से आयोजित किया जायेगा.
तकनीकी खामी से पिछले हफ्ते परीक्षा रद्द होने से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूइटी- यूजी) 24 से 28 अगस्त तक होगी. इन अभ्यर्थियों को नये प्रवेश पत्र जारी होंगे. इससे पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होनी थी.
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पराशर ने कहा कि कुल 15,811 अभ्यर्थियों ने 12 से 14 अगस्त से अलग तारीखें रखने का अनुरोध किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच करायी जायेगी. अभ्यर्थियों को पहले दिये गये कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण की परीक्षा 17, 18 और 20 अगस्त को करायी जायेगी.