CUET UG 21 मई से और PG जून के पहले सप्ताह से, एक अगस्त से शुरू होगा 2023 का सेशन, जानें डिटेल्स

CUET UG 2023: सीयूइटी 2023 का सिलेबस 12वीं एनसीइआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा. इसे विभिन्न वर्गों में विभाजित किया जायेगा. टेस्ट साढ़े तीन घंटे का होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 5:12 AM

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) की तिथि जारी कर दी है. सीयूइटी यूजी का आयोजन 21 से 31 मई 2023 तक होगा. वहीं, सीयूइटी पीजी 2023 का आयोजन जून के पहले या दूसरे सप्ताह में होगा. टेस्ट अंग्रेजी व हिंदी के अलावा 11 अन्य भारतीय भाषाओं में होगा.

यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि सीयूइटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेगी. सत्र सही समय पर शुरू करने की पूरी तैयारी है. 2023 का एकेडमिक सेशन एक अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा. इस बार सीयूइटी यूजी 2023 का रिजल्ट जून के तीसरे सप्ताह में आयेगा. वहीं, सीयूइटी पीजी 2023 का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. एडमिशन प्रक्रिया जुलाई अंतिम सप्ताह तक समाप्त कर लेनी होगी. एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. सीयूइटी पीजी 2023 की तिथि अगले सप्ताह जारी कर दी जायेगी.

छह डोमेन विषयों का चुनाव कर सकते हैं स्टूडेंट्स

प्रो. कुमार ने कहा कि सीयूइटी के लिए एक हजार से अधिक टेस्ट सेंटर बनाये जायेंगे. 450-500 सेंटर पर प्रत्येक दिन एग्जाम होंगे. सीयूइटी 2023 का सिलेबस 12वीं एनसीइआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा. इसे विभिन्न वर्गों में विभाजित किया जायेगा. टेस्ट साढ़े तीन घंटे का होगा. इसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित प्रश्नों में से सही उत्तर का चयन करना होगा. एंट्रेंस टेस्ट 2 शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट में उम्मीदवार सेक्शन I (भाषा), इसके साथ दो चुने हुए डोमेन विषय और सामान्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. दूसरी शिफ्ट में, वे अन्य चार डोमेन विषयों और एक अतिरिक्त भाषा परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे, यदि वे चुनते हैं.

सिलेबस में 27 डोमेन-स्पेसिफिक विषय

सिलेबस में 27 डोमेन-स्पेसिफिक विषय होंगे, जिनमें से छात्र छह तक चुन सकते हैं. इनमें कृषि, एंथ्रोपोलॉजी, अकाउंटिंग, बुक-कीपिंग, परफॉर्मिंग आर्ट्स और संस्कृत आदि शामिल हैं. अधिक जानकारी nta.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, प्रो कुमार ने कहा कि सीयूइटी 2022 (पीजी) के संबंध में भी जानकारी जल्द दे दी जायेगी. सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटियों में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में एडमिशन सीयूइटी से ही होगा. टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्टूडेंट्स को बेहतर संस्थान में एडमिशन मिल सकता है. इसके लिए बोर्ड का अंक महत्वपूर्ण नहीं है. टेस्ट एनटीए लेगा.

खास बातें…

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह से होगी शुरू

  • सीयूइटी पीजी 2023 की तिथि अगले सप्ताह होगी जारी

  • 2023 का एकेडमिक सेशन एक अगस्त से होगा शुरू

  • जून के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा

ऐसे करना होगा आवेदन

एप्लिकेशन लिंक फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में एक्टिव कर दिया जायेगा. cuet.samarth.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा. एनटीए ने सीयूइटी यूजी 2023 के लिए एक से सात जून रिजर्व रखा है.

Next Article

Exit mobile version