24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर बिहार के होनहार करेंगे परेड, दिल्ली के राजपथ पर देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

आरडीसी कैंप के तहत मगध महिला कॉलेज की बीकॉम द्वितीय वर्ष की अंडर ऑफिसर कैडेट अनन्या झा और पटना वीमेंस कॉलेज में मैथ ऑनर्स फाइनल इयर की फ्लाइट कैडेट खुशबू प्रिया का चयन हुआ है.

नयी दिल्ली के राजपथ पर गुरुवार को होने वाली रिपब्लिक डे परेड और कल्चरल इवेंट्स में बिहार के होनहार छात्र-छात्राएं प्रस्तुति देंगे. इन सभी छात्र-छात्राओं का चयन अलग-अलग प्रतियोगिता और कैंप के तहत किया गया है.

एनएसएस की छात्राएं करेंगी परेड

आरडीसी कैंप के तहत मगध महिला कॉलेज की बीकॉम द्वितीय वर्ष की अंडर ऑफिसर कैडेट अनन्या झा और पटना वीमेंस कॉलेज में मैथ ऑनर्स फाइनल इयर की फ्लाइट कैडेट खुशबू प्रिया का चयन हुआ है. ये दोनों छात्राएं इस दिन परेड के साथ कल्चरल प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगी. अनन्या झा रिपब्लिक डे परेड करेंगी. खुशबू प्रिया बेस्ट कैडेट के तहत परेड, फायरिंग, ड्रिल, ग्रुप और कल्चरल एक्टिविटी में भाग लेंगी. पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय की छात्रा सौम्या प्रकाश एमकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा हैं. सौम्या एनएसएस वॉलेंटियर हैं और परेड में भाग ले रही हैं.

कथक और भरतनाट्यम की देंगे प्रस्तुति

संस्कृति और रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वंदे भारतम नृत्य उत्सव 2023 में किलकारी के स्टूडेंट रह चुके अमरेश और राहुल का चयन हुआ है. अमरेश, कथक केंद्र नयी दिल्ली से कथक नृत्य और राहुल वाराणसी हिंदी विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. दोनों ने यूनिवर्सिटी की ओर से ही इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. ये दोनों प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.

कला उत्सव के विजेता गणतंत्र दिवस के परेड का बनेंगे हिस्सा

कला उत्सव के राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में बिहार समेत विभिन्न राज्यों के 60 विजेता बच्चों का चयन किया गया है. ये सभी बच्चे 27 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा पर चर्चा का हिस्सा बनेंगे. एनसीइआरटी नयी दिल्ली की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 19 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक एनसीइआरटी के हेडक्वार्टर में रुकेंगे. इस दौरान ये सभी बच्चे 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा का हिस्सा बनेंगे

वहीं 27 जनवरी को वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा का हिस्सा बनेंगे. डॉ जाकिर हुसैन उच्च विद्यालय, पटना के मो हुसैन (टॉय मेकिंग), दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना के अथर्व मानस (वोकेशनल क्लासिकल), बापू स्मारक बालिका उच्च विद्यालय पटना की कृति कुमारी (क्लासिकल डांस) और भुवनेश्वर प्रसाद हाइ स्कूल के जीतू कुमार (ड्रामा) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें