गर्मी का असर: पटना की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा, सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा पारा, आज भी रहेगा लू का प्रकोप

पटना की सड़कों पर गर्मी और लू की वजह से लोग कम निकले और दोपहर में कई सड़कों पर ताे कर्फ्यू जैसा नजारा रहा था. सुबह 10 बजे ही दोपहर की धूप का एहसास हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी इस समय स्कूलों से लौटने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2023 3:19 AM
an image

पटना में बुधवार को भी बेहद गर्मी रही. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री कम रहा.

सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा

गर्म हवा और तेज धूप के कारण शहर की सड़कों पर लोग कम निकले और दोपहर में कई सड़कों पर ताे कर्फ्यू जैसा नजारा रहा था. सुबह 10 बजे ही दोपहर की धूप का एहसास हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी इस समय स्कूलों से लौटने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को हो रही है.

आज भी चलेगी लू, पारा 44 डिग्री रहने का अनुमान

शहर में गुरुवार को भी लू चलेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान में इजाफा होने का अनुमान है. प्राप्त सूचना के मुताबिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री रहेगा. शुक्रवार से तापमान में हल्की गिरावट आयेगी. इस दिन और शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद के दो दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आने की संभावना है .

Also Read: गर्मी का असर : पटना जू में चिम्पांजी खा रहा दही-चावल, भालू को दिया जा रहा शहद, घटी विजिटर्स की संख्या

17 जिले लू की चपेट में

वहीं अगर बात करें पूरे राज्य की तो बुधवार को 17 जिले लू की चपेट में रहे. इनमें पांच जिले बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मोतिहारी और बांका में खतरनाक लू चली. प्रदेश में लगातार पांचवें दिन लू चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा . हालांकि राहत की बात है कि शुक्रवार से बिहार में पारा कुछ दिन के लिए क्रमश: गिरना शुरू हो जायेगा .

Exit mobile version