CUSB में एडमिशन के लिए 25 तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जाने कैसे आसानी से मिलेगा एडमिशन

CUSB: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) ने सत्र 2022-23 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीयूएसबी ने यूजी स्तर के तीन पाठ्यक्रमों में बिना किसी कटऑफ के सीयूसीइटी परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग व एडमिशन लिए आमंत्रित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 8:08 PM

CUSB: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) ने सत्र 2022-23 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीयूएसबी ने यूजी स्तर के तीन पाठ्यक्रमों में बिना किसी कटऑफ के सीयूसीइटी परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग व एडमिशन लिए आमंत्रित किया है. स्टूडेंट्स 25 सितंबर तक एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. जनसंपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर नोटिस जारी किया है.

तीन यूजी कोर्स में 258 सीटों पर होगा एडमिशन

सीयूइटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिए ओपन काउंसेलिंग है. इस वर्ष तीन यूजी कार्यक्रमों की 258 सीटों में एडमिशन की पेशकश की गयी है. इनमें यूजी के चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड में कुल 63 सीटें हैं. वहीं, दूसरी चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड में 63 सीटें और तीसरी पंचवर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) में कुल 132 सीटें शामिल हैं. इन तीनों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स सीयूएसबी पोर्टल www.cusbcucet.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 500 रुपये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए यह राशि 200 रुपये हैं. प्रवेश के लिए कार्यक्रम-वार योग्यता सूची केवल उन्हीं अभ्यर्थियों में से तैयार की जायेगी, जिन्होंने तय समय सीमा में रजिस्ट्रेशन करवाया है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान और मूल दस्तावेजों, प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी 25 सितंबर तक अपलोड करनी होगी.

फर्स्ट लिस्ट के आधार पर 29 से एडमिशन

रजिस्ट्रेशन के आधार पर फर्स्ट मेरिट लिस्ट 28 सितंबर को जारी कर दी जायेगी. स्टूडेंट्स 29 सितंबर से 06 अक्तूबर के बीच एडमिशन शुल्क जमा कर सकते हैं. यदि सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरी सेकेंड मेरिट लिस्ट सात अक्तूबर को जारी की जायेगी और शुल्क जमा करने की अवधि आठ से नौ अक्तूबर तक रहेगी. इसके अलावा, रिक्त सीटों के लिए तीसरी और अंतिम मेरिट सूची 11 अक्टूबर को जारी की जायेगी. एडमिशन के लिए 12 से 14 अक्तूबर तक का समय दिया जायेगा. वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट्स की फाइनल लिस्ट 17 अक्तूबर को वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी. कक्षाएं 15 नवंबर को शुरू होंगी. स्टूडेंट्स एडमिशन संबंधित जानकारी इमेल admission@cusb.ac.in पर या फोन नंबर 0631 -2229512, 2229514, 2229518, 9472979367 पर उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version