बिहार: मोबाइल पर पढ़ाई कर रहे बच्चे ने लिंक पर किया क्लिक, बाप के बैंक खाते से कट गए लाखों रुपये

Cyber Crime: बिहार में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में भागलपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां फोन पर पढ़ाई कर रहे बच्चे ने लिंक पर क्लिक कर दिया और बैंक के खाते से लाखों रुपए की निकासी हो गई.

By Sakshi Shiva | August 30, 2023 12:04 PM

Cyber Crime: बिहार के भागलपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मोबाइल पर पढ़ाई कर रहे बच्चे ने फोन पर आये लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद बैंक खाता ही खाली हो गया. जिले में साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न वेबसाइटों पर लिंक भेज कर लोगों के बैंक खाते को खाली करने का सिलसिला जारी है. भागलपुर के साइबर थाना में कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है. मुंगेर जिला के धरहरा स्थित महरना की रहने वाली प्राची प्रभा जो कि वर्तमान में भागलपुर के मायागंज इलाके में रहती हैं, उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच अपने चार अलग-अलग बैंक खातों में अवैध रूप से किये गये पैसों के ट्रांजेक्शन को लेकर केस दर्ज कराया है.

खाते से ऐसे गायब हुए रुपये..

दर्ज आवेदन में लिखा है कि उनका बेटा मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान मोबाइल स्क्रीन पर एक लिंक आया, जिसे क्लिक करते ही गुगल पे का पेज खुल गया. उस पर अलाव के ऑप्शन क्लिक करते ही एक ओटीपी फीड करने का ऑप्शन आया. जैसे ही उनके बेटे ने मोबाइल पर आये ओटीपी को उसमें डाला, उनके खाते से अवैध निकासी शुरू हो गयी. बैंक से हुए अवैध ट्रांसफर का उन्होंने स्टेटमेंट निकाला है. जिसमें चार अलग-अलग लोगों के बैंक खाते में कुल दो लाख, 23 हजार, 365 रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया है. मामले में साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुसी, सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, चार घायल
साइबर बदमाशों ने की तीन लाख रुपये की ठगी

इधर, राजधानी पटना में बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर व भागलपुर साहेबगंज निवासी रणजीत वत्स के खाते से साइबर बदमाशों ने तीन लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में रणजीत वत्स ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रणजीत वत्स गांधी मैदान थाना में थानाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं और गांधी मैदान थाना भवन में ही रह रहे हैं. बदमाशों ने उनके एसबीआइ के खाते से निकासी की है.

बताया जाता है कि उनका कैपिटल गेन अकाउंट एसबीआइ राजभवन में निष्क्रिय हो गया था. जिसे चालू करवाने के लिए उन्होंने गुगल के माध्यम से एसबीआइ के कस्टमर केयर का नंबर खोजा और कॉल कर दिया. लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. उधर से फिर से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आया और बताया गया कि वह एक एप को डाउनलोड कर लें, आपका काम हो जायेगा. इंस्पेक्टर ने एप डाउनलोड किया और खाते से पांच लाख की निकासी हो गयी. उन्होंने तुरंत ही साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की. इसके बाद उन्होंने खाता की विवरणी निकाली तो पता चला कि उनका पांच लाख रुपया केनरा बैंक के खाता में चला गया और उस खाते से 2.50 लाख की निकासी कर ली गयी और एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये की निकासी की गयी. हालांकि, उनके दो लाख रुपये को खाता को फ्रिज करके राेक दिया गया है. लेकिन, वह रकम फिलहाल उन्हें नहीं मिली है.

Also Read: बिहार: रक्षा बंधन पर केंद्र सरकार ने दिया तोहफा, सस्ती हुई रसोई गैस, जानें आपके शहर में क्या है LPG के दाम
एप डाउनलोड करवाकर की ठगी

पटना के शास्त्रीनगर थाने के बीवी कॉलेज इलाके की रहने वाली महिला तबस्सुम परवीन को साइबर बदमाशों ने डाउनलोड कराया और खाते से 82 हजार 462 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में तबस्सुम ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि उनके क्रेडिट कार्ड से अतिरिक्त राशि कट गयी थी. इसी दौरान साइबर बदमाशों ने फोन किया और एप डाउनलोड करा कर खाते से निकासी कर ली. उसने सारे पैसे से खरीदारी कर ली है.मालूम हो कि कई साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. सावधानी से ही क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है.

Also Read: बिहार: चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज, लाखों के सोने की हुई छिनतई, जानें कौन से इलाके बने हॉट स्पॉट

Next Article

Exit mobile version