साइबर क्राइम पर नहीं लग पा रही लगाम, पूर्व मंत्री की बेटी सहित 11 से 7.29 लाख की ठगी

साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर थाने में फिर से 11 मामले दर्ज किये गये हैं. साइबर बदमाशों ने पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा की बेटी सहित अन्य दस लोगों से 7.29 लाख की ठगी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2023 9:20 PM

पटना. पटना पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद पटना में साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रही है. सभी तबके के लोग इसके शिकार हो रहे हैं. साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर थाने में फिर से 11 मामले दर्ज किये गये हैं. साइबर बदमाशों ने पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा की बेटी सहित अन्य दस लोगों से 7.29 लाख की ठगी कर ली है.

आर्मी ऑफिसर बन कर पूर्व मंत्री की बेटी के खाते से की निकासी

साइबर बदमाशों ने पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा की बेटी व राजीव नगर रोड नंबर 25 इ में स्थित स्कूल की संचालिका राजश्री को आर्मी ऑफिसर बन कर फोन किया और बताया कि उन्हें अपने दो बच्चों का एडमिशन कराना है. वे एडवांस पेमेंट करना चाहते हैं और साथ ही अपना आइ कार्ड भी भेजा. साइबर बदमाशों ने उन्हें पूरी तरह भरोसा में लिया और खाते से 92 हजार 398 रुपये की निकासी कर ली.

ढाका विधायक बन कर ली 14 हजार की ठगी

भाजपा के प्रवक्ता को ढाका विधायक बन कर ली 14 हजार की ठगी साइबर बदमाशों ने भाजपा के प्रवक्ता व पेशे से अधिवक्ता अरविंद कुमार को ढाका का विधायक पवन जायसवाल बन कर 14 हजार की ठगी कर ली. उन लोगों ने ढाका विधायक का फोटो लगा कर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया और उन्हें मैसेज कर बताया कि सीआरपीएफ में काम करने वाले दोस्त को अपना फर्नीचर बेचना है. साथ ही फर्नीचर का फोटो भेज दिया. अरविंद कुमार ने विश्वास कर लिया और उन लोगों के बताये अनुसार खाते में 14 हजार रुपये डाल दिया.

ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और कर ली ठगी

साइबर बदमाशों ने न्यू करबिगहिया निवासी सन्नी कुमार को ट्रेडिंग कर लाखों कमाने का झांसा दिया और उनके खाता से दो लाख तीन हजार 650 रुपये की निकासी कर ली. बेऊर निवासी अनिशा शर्मा को ऑनलाइन रिव्यू लिख पैसा कमाने का झांसा देकर 88 हजार की ठगी कर ली. इसी प्रकार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर अजीमाबाद कॉलोनी निवासी आरजू आलम के खाते से 50 हजार की निकासी कर ली.

चंदन के खाते से उड़ाये 24 हजार 836 रुपये

पटना पुलिस के अनुसार हरनीचक निवासी चंदन के खाते से 24 हजार 836 रुपये, राजीव नगर निवास नवीन भारद्वाज के खाता से 35 हजार, गोपालपुर निवासी निर्मित कुमार के खाता से 60 हजार 865 रुपये की निकासी कर ली. साथ ही प्रिया कुमारी के खाता से भी 11 हजार 900 रुपये की निकासी कर ली. पुलिस इन तमाम मामलों की जांच कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

Also Read: बिहार में नहीं थम रहा साइबर अपराध, 24 घंटे में अकेले पटना के 11 लोगों के खाते से कर ली 26.24 लाख की निकासी

साइबर पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को उठाया

इधर, गोपालगंज साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े मामलों में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. इन युवकों के कई कांडों में शामिल होने के संदेह पर युवकों से कड़ी पुछताछ शुरू की है. हिरासत में लिये गये युवक मांझा और सिधवलिया थाना क्षेत्र के बताये गये हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version