छात्र का मोबाइल व वाट्सएप हैक कर कई लोगों पर भेज दिया आपत्तिजनक मैसेज, आप भी हो सकते हैं शिकार, ऐसे बचें
Bihar: साइबर शातिर अब अलग-अलग तरीके से लोगों को परेशान कर रहे हैं. रविवार को पत्रकार नगर थाने में एक ऐसा मामला आया है, जिससे छात्र काफी परेशान हो गया. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र सरताज आलम का मोबाइल साइबर शातिरों ने हैक कर लिया.
Bihar: साइबर शातिर अब अलग-अलग तरीके से लोगों को परेशान कर रहे हैं. रविवार को पत्रकार नगर थाने में एक ऐसा मामला आया है, जिससे छात्र काफी परेशान हो गया. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र सरताज आलम का मोबाइल साइबर शातिरों ने हैक कर लिया. यही नहीं, उसके वाट्सएप से सभी नंबरों पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने लगा. इसकी जानकारी तब हुई, जब अलग-अलग नंबरों से कई कॉल आने लगे. छात्र के अपने जानने वालों ने भी कॉल कर एफआइआर दर्ज कराने की बात करने लगे. जब कुछ लोगों ने मैसेज और वीडियो का स्क्रीन शॉट भेजा, तो वह दंग रह गया.
Also Read: औरंगाबाद-वाराणसी सिक्सलेन का काम 11 साल से अटका, 1250 करोड़ बढ़ गयी लागत, अब इस वर्ष तक होगा तैयार
कुछ दिनों से खराब था छात्र का मोबाइल
छात्र ने बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिनों से हैक होने के कारण कुछ काम नहीं कर रहा था. इसी की वजह से उसने मोबाइल को दिखवाया और नंबर भी बंद कराने के लिए कस्टमर केयर को फोन किया, लेकिन कस्टमर केयर ने कहा कि आपके मोबाइल से वाट्सएप एक्टिव है और नंबर पर कॉल भी किये जा रहे हैं. इसके बाद छात्र ने तुरंत थाने में इस बात की जानकारी दी.इसके बाद मामले पूरा मामला सामने आया है. पुलिस ने छात्र की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ऐसे बचे साइबर फ्राड से
पटना साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि हाल में मोबाइल हैक करने की कुछ घटनाओं की शिकायत सामने आयी है. ऐसे करके साइबर अपराधी अपके बैंक एकाउंट के साथ निजी जिंदगी में भी सेंध लगा सकते हैं. इससे बचने के लिए किसी अनजाने लिंक को मोबाइल में न खोले, इसके साथ ही, किसी संदिग्ध कॉल पर ओटीपी या किसी निजी जानकारी को कभी साझा न करें. निजी जानकारी का इस्तेमाल करके अपराधी आपको अपना शिकार बना सकते हैं.