बिहार में कम नहीं हो रहे साइबर क्राइम, जानें पेमेंट का फर्जी मैसेज भेज ठग कैसे उड़ा रहे हैं हजारों रुपये
साइबर बदमाशों ने उनके बाइक पर सवारी के लिए एप के माध्यम से बुकिंग की. इसके बाद चालक का नंबर व डिटेल साइबर बदमाशों के पास पहुंच गया. उन लोगों ने राजकमल चौधरी को फोन कर यह बताया कि भाई को खगौल बस स्टैंड छोड़ना है. लेकिन राजकमल ने इन्कार कर दिया.
पटना. साइबर बदमाश लगातार नये-नये तरीके से लोगों के खातों से पैसे की निकासी कर रहे हैं. साइबर बदमाशों की ठगी के शिकार बने लोग साइबर थाने में मामला दर्ज करा रहे हैं. साइबर बदमाशों ने रैपिडो कैप्टन एप के माध्यम से पार्ट टाइम बाइक चलाने वाले राजकमल चौधरी को झांसे में लेकर 15 हजार की ठगी कर ली. साइबर बदमाशों ने उनके बाइक पर सवारी के लिए एप के माध्यम से बुकिंग की. इसके बाद चालक का नंबर व डिटेल साइबर बदमाशों के पास पहुंच गया. उन लोगों ने राजकमल चौधरी को फोन कर यह बताया कि भाई को खगौल बस स्टैंड छोड़ना है. लेकिन राजकमल ने इन्कार कर दिया.
फर्जी मैसेज को समझ लिया असली और कर दिया पेमेंट
राजकमल चौधरी के इनकार करने पर साइबर बदमाशों ने कहा कि अस्पताल में उनका एक रिश्तेदार भर्ती है. मेरे गूगल पे से पैसा नहीं जा रहा है. इसलिए मैं आपको पैसा भेज देता हूं, आप मेरे भाई के नंबर पर ऑनलाइन माध्यम से भेज दीजिए. राजकमल चौधरी ने सोचा कि भलाई कर देते हैं. इसी बीच, उनके मोबाइल पर पैसा क्रेडिट होने का मैसेज आया. उन्होंने देखा कि पैसा आ गया है और फिर उन्होंने उसके भाई के नंबर पर 15 हजार रुपया भेज दिया. जबकि जो मैसेज आया था वह फर्जी था.
पैसा क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेज ठग लिये 85 हजार
पैसा क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेज कर बदमाशों ने पटेल नगर की रहने वाली पूजा गौतम से 85 हजार रुपये की ठगी कर ली. बताया जाता है कि साइबर बदमाशों ने पहले उनका खाता नंबर बताया और कहा कि आपके पिता का 15 हजार रुपया डाल रहे हैं. इसके बाद तुरंत ही 50 हजार का खाता में पैसा क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेज दिया. लेकिन पूजा गौतम को पता नहीं चला.
पांच हजार रुपया भेज रहे थे और 50 हजार चला गया
साइबर बदमाशों ने उन्हें कॉल कर कहा कि वे पांच हजार रुपया भेज रहे थे और 50 हजार चला गया. इसलिए उनके खाते पर 45 हजार वापस कर दीजिए. पूजा ने वैसा ही किया और फिर से उन्हें फर्जी मैसेज आया. उसे भी पूजा नहीं समझ पायीं और फिर से 40 हजार रुपया वापस भेज दिया. लेकिन बाद में शक हुआ और जांच की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार बन गयी हैं. साइबर बदमाशों ने दीघा घाट निवासी विनीत कुमार के मोबिक्विक जिप पेय लेटर खाते से 27 हजार रुपये की निकासी कर ली.
बिजली विभाग का कर्मी बन खाते से कर ली 50 हजार की निकासी
साइबर बदमाशों ने बिजली विभाग का कर्मी बन कर बोरिंग रोड गांधी नगर निवासी ब्रज मोहन राय के खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसी प्रकार, ओएलएक्स पर फ्लैट किराये पर देने के नाम पर साइबर बदमाशों ने हनुमान नगर निवासी अरविंद कुमार से 15 हजार की ठगी कर ली. क्रेडिट कार्ड पर ऑफर देने के नाम पर साइबर बदमाशों ने हनुमान नगर निवासी पम्मी देवी के खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली.