19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: पटना में CRPF का अफसर बन डॉक्टर के खाते से उड़ाये 3.57 लाख रुपये

महिला डॉक्टर को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह सीआरपीएफ में ऑफिसर हैं. उन्हें 150 जवानों को प्रिवेंटिव मेडिसिन देनी है. साथ ही उसने कुल खर्च पूछा और बताया कि वह इसकी कीमत दे देगा. उसने पेमेंट करने का झांसा देकर खाते की जानकारी ली और खाते से 3.57 लाख रुपये उड़ा लिए.

पटना के राजीव नगर थाने के आशियाना नगर के रामनगरी मोड़ पर स्थित शिल्पा इंक्लेव निवासी व महिला डॉक्टर सपना झा को साइबर बदमाशों ने सीआरपीएफ का ऑफिसर होने का झांसा दिया और खाते से 3.57 लाख रुपये की निकासी कर ली. डॉ सपना झा का होमियोपैथी क्लिनिक है. इस संबंध में उन्होंने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

सीआरपीएफ ऑफिसर बन डॉक्टर को किया फोन

बताया जाता है कि महिला डॉक्टर को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह सीआरपीएफ में ऑफिसर हैं. उन्हें 150 जवानों को प्रिवेंटिव मेडिसिन देनी है. साथ ही उसने कुल खर्च पूछा और बताया कि वह इसकी कीमत दे देगा. बुधवार को उसने पेमेंट करने का झांसा दिया और उनके खाते से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी ले ली. फिर खाते से 3.57 लाख रुपये की निकासी कर ली.

साइबर क्राइम सेल को महिला ने दी जानकारी

खाते से निकासी होने के बाद डॉ सपना झा ने साइबर क्राइम सेल को इस घटना की जानकारी दी और राजीव नगर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करा दी है. साथ ही उन्होंने पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी दिया है, जिससे उन्हें कॉल आया था.

Also Read: बिहार के हर जिले में होगा अब एक साइबर पुलिस थाना, 660 पदों पर होगी नियुक्ति

साइबर बदमाशों ने खाते से कर ली 5.44 लाख की निकासी

एक अन्य घटना में साइबर बदमाशों ने पटना के शिवपुरी निवासी कृष्ण कुमार वर्मा के खाते से पांच लाख 44 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली. उनका खाता आइजीआइएमएस स्थित एसबीआइ में है. उन्होंने जब जानकारी ली तो पता चला कि दनियावां निवासी अभय कुमार, विकास कुमार व अन्य ने उनके खाते से निकासी की है. इसके बाद कृष्ण कुमार वर्मा ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. मामले में अभय कुमार, विकास कुमार व अन्य को अभियुक्त बनाते हुए पुलिस जांच में लगी है. हालांकि इनमें से किसी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें